
CP Radhakrishnan Family: भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल चुका है और यह जिम्मेदारी अब तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) संभालेंगे। बीजेपी की ओर से एनडीए उम्मीदवार बनाए गए राधाकृष्णन को हर वर्ग में सादगी और साफ छवि के लिए जाना जाता है। राजनीति में लंबे अनुभव और बेदाग छवि के कारण वे हमेशा चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब जब वे देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं, तो लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि उनके परिवार में कौन-कौन हैं और उनका जीवन कैसा रहा है। जानिए सीपी राधाकृष्णन की फैमिली में कौन-कौन हैं?
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ। उनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। उनके पिता का नाम सीके पोन्नुसामी और मां का नाम के जानकी है। पिता का निधन हो चुका है, लेकिन मां अभी भी जीवित हैं और हाल ही में बेटे को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की खुशी उन्होंने सार्वजनिक रूप से व्यक्त भी की थी। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के प्रभावशाली कोंगु वेल्लार गाउंडर (Kongu Vellalar Gounder) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पश्चिमी तमिलनाडु में इस समुदाय का बड़ा प्रभाव है। इन्हें कभी क्षत्रिय के समान माना जाता था और आज भी राजनीतिक दृष्टि से यह समुदाय बेहद अहम है।
राधाकृष्णन का विवाह 22 नवंबर 1985 को सुमति से हुआ था। इस दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है। पारिवारिक जीवन बेहद साधारण और सादगी से भरा रहा है। यही वजह है कि राजनीति में आने के बाद भी उनकी छवि हमेशा ईमानदार और साफ-सुथरी मानी गई।
सीपी राधाकृष्णन ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई वीओ चिदंबरम कॉलेज, तूतीकोरिन से की। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। आगे चलकर उन्होंने राजनीति विज्ञान में रिसर्च की और ‘सामंतवाद का पतन’ विषय पर पीएचडी पूरी की। इसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली।
पढ़ाई के अलावा वे खेलों में भी सक्रिय रहे। कॉलेज के दिनों में वे टेबल टेनिस चैंपियन थे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक था, साथ ही लंबी दूरी की दौड़ में भी हिस्सा लिया करते थे। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन योग के भी अच्छे जानकार हैं।
ये भी पढ़ें- देश के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन कितने पढ़े-लिखे हैं?
सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं। वे 1998 और 1999 में कोयंबटूर से सांसद चुने गए। इसके अलावा वे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष भी रहे। बाद में उन्हें कई राज्यों में राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनमें झारखंड, तेलंगाना, पुडुचेरी और हाल ही में महाराष्ट्र शामिल हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यों और युवाओं के बीच साफ-सुथरी छवि के जरिए खुद को एक शानदार नेता के रूप में स्थापित किया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का परिवार साधारण पृष्ठभूमि से है लेकिन उनकी मेहनत, पढ़ाई और राजनीति में लंबे अनुभव ने उन्हें आज भारत के उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचा दिया है। उनकी सादगी, खेलों के प्रति जुनून और जनता से जुड़े रहने की आदत ने उन्हें हमेशा खास बनाया है।
ये भी पढ़ें- बतौर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी सैलरी मिलेगी और क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi