देश के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन कितने पढ़े-लिखे हैं?

Published : Sep 09, 2025, 07:31 PM IST
CP Radhakrishnan Vice President India 2025

सार

Vice President CP Radhakrishnan Education Qualification : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। जानिए उनकी पढ़ाई, राजनीतिक करियर और जीवन से जुड़ी रोचक बातें जानें। जानिए भारत के 15वें उपराष्ट्रपति की कॉलेज और डिग्रियां कितनी।

CP Radhakrishnan Vice President Education: भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। 9 सितंबर 2025 को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 452 वोट मिले। उन्होंने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह चुनावी जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही राधाकृष्णन अब देश के 15वें उपराष्ट्रपति बनेंगे। बीजेपी के पुराने और अनुभवी नेता माने जाने वाले राधाकृष्णन का राजनीति से लेकर सामाजिक जीवन तक का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। शिक्षा, करियर और राजनीति, हर स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जानिए भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की शिक्षा, करियर और उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।

सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ था। वे लंबे समय से बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं और तमिलनाडु की राजनीति में उनका बड़ा कद माना जाता है।

सीपी राधाकृष्णन का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

सीपी राधाकृष्णन की पढ़ाई-लिखाई का सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तूतीकोरिन के वीओ चिदंबरम कॉलेज से की। यहां से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान (Political Science) में रिसर्च किया और ‘सामंतवाद का पतन’ विषय पर पीएचडी पूरी की। इसी रिसर्च के आधार पर उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली। पढ़ाई के दिनों से ही वे एक्टिव और स्पोर्ट्स लवर रहे। वे कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन और लंबे दूरी के धावक भी रहे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे खेलों का भी शौक है।

सीपी राधाकृष्णन के राजनीति करियर की शुरुआत

राधाकृष्णन ने अपना सामाजिक और राजनीतिक सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर शुरू किया। 1974 में वे भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने। इसके बाद उनकी राजनीति में पकड़ लगातार मजबूत होती गई।

सीपी राधाकृष्णन की बीजेपी में अहम भूमिकाएं

  • 1996 में उन्हें तमिलनाडु बीजेपी का सचिव बनाया गया।
  • वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए।
  • सांसद रहते हुए उन्होंने कपड़ा मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता की।
  • 2004 से 2007 तक वे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहे और इस दौरान उन्होंने 93 दिनों तक चलने वाली 19,000 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकाली।

राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के काम

31 जुलाई 2024 को राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उससे पहले वे 18 महीने तक झारखंड के राज्यपाल रहे। उन्होंने तेलंगाना और पुडुचेरी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था। झारखंड में राज्यपाल रहते हुए उन्होंने सिर्फ चार महीने में सभी 24 जिलों का दौरा किया और आम लोगों से सीधे संवाद किया।

सीपी राधाकृष्णन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान

  • 2004 में वे संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल हुए।
  • वे ताइवान जाने वाले पहले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी बने।
  • उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, चीन और कई अन्य देशों की यात्राएं की हैं।

2016 में उन्हें कॉयर बोर्ड (कोच्चि) का अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भारत से नारियल रेशा का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 2020 से 2022 तक वे बीजेपी के केरल प्रभारी भी रहे।

क्यों खास हैं सीपी राधाकृष्णन?

40 साल से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव, संगठनात्मक कौशल और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका, राधाकृष्णन को खास बनाते हैं। तमिलनाडु की राजनीति में उनका हमेशा बड़ा प्रभाव रहा है और अब वे देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी, दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?