IPS Ravi Sinha Appointed New RAW Chief : रॉ के नए चीफ होंगे आईपीएस रवि सिन्हा, कैबिनेट समिति ने दी मंजूरी

IPS Ravi Sinha Appointed New RAW Chief: आईपीएस रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है। रवि सिन्हा इस समय कैबिनटे सेक्रेटेरियट में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर हैं। 30 जून को वह रॉ चीफ के पद पर ज्वाइन करेंगे.  

एजुकेशन डेस्क। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की जिम्मेदारी कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव रवि सिन्हा को दी गई है। रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल हैंष। अब रवि सिन्हा पंजाब के सामंत गोयल का स्थान लेंगे। अगले दो साल के लिए रॉ (RAW) के चीफ का पद रवि सिन्हा संभांलेंगे.

IPS Ravi Sinha Appointed New RAW Chief: 30 जून को संभालेंगे पद
रवि सिन्हा इस समय कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में पोस्टेड हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रवि सिन्हा के नाम को मंजूरी भी दे दी है. वह 30 जून को रॉ चीफ का पद संभालेंगे। इससे पहले सामंत गोयल यह पद संभाल रहे थे। जून में वह रिटायर हो रहे हैं जिसके बाद ये जिम्मेदारी रवि सिन्हा को मिलेगी।  

Latest Videos

ये भी पढ़ें. चीनियों को उसी की भाषा में जवाब देंगे Indian Army के जवान, तेजपुर यूनिवर्सिटी में मिलेगी ट्रेनिंग

सामंत गोयल तीन साल से थे रॉ चीफ
सामंत गोयल पंजाब कैडर से 1984 बैच के आईपीएस हैं। रॉ प्रभारी सामंत गोयल के समय में देश ने कई अचीवमेंट्स हासिल कीं। बालाकोट पर पाकिस्तानी हवाई हमला तब हुआ जब वह पद पर थे। जम्मू-कश्मीर को भी इनके समय में ही आर्टिकल 370 से छूट दी गई थी। गोयल ने जून 2019 में अनिल धस्माना के बाद रॉ के निदेशक का पद संभाला था। रॉ का कमांड करने के लिए गोयल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ें Indian Army का गुमनाम 'योद्धा'..6500Kg भार उठाया, 750KM चला, 15 हजार फीट ऊंचाई पर डटा रहा, अब मिला सम्मान

कौन हैं आईपीएस रवि सिन्हा?
रवि सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर हैं। रवि सिन्हा इस समय कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें  कैबिनेट नियुक्ति समिति की मंजूरी के साथ दो साल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

new raw chief Ravi sinha: रॉ का कार्य क्या है?
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) भारत की टॉप एक्सटर्नल इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन हैं जो खुफिया तौरपर इंटरनेशनल लेवल पर देश की रक्षा के लिए काम करती है। रॉ चीफ के तौर पर रवि सिन्हा खुफिया मिशन ऑर्गनाइज करने, महत्वपूर्ण डेटा कलेक्ट करने के इंस्ट्रक्शन देने के प्रभारी होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui