IIT Factory OF Bihar: गया के इस गांव को कहते हैं आईआईटी फैक्ट्री, इस बार भी जेईई एडवांस्ड में 45 ने मारी बाजी

IIT Factory OF Bihar: बिहार के गया में एक ऐसा गांव है जिसे आईआईटी फैक्ट्री कहा जाता है। इस गांव से हर बड़ी संख्या में स्टूडेंट आईआईटी और जेईई में सेलेक्ट होते हैं। इस बार भी गांव के 45 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड 2023 क्रैक की है। पढ़ें पूरी खबर…

Yatish Srivastava | Published : Jun 19, 2023 10:03 AM IST

एजुकेशन डेस्क. बिहार के गया में एक ऐसा गांव है जहां के बच्चों के खून में ही इंजीनियरिंग बसी हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गया के ऐसे गांव की जिसे आईआईटी फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। इस गांव से हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास करते हैं। इस बार भी गांव के 45 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड 2023 क्रैक की है। काफी छात्र इंजीनियर बनकर विदेशों में नाम गांव का रोशन कर रहे हैं. 

हम बात कर रहे हैं बिहार के गया स्थित पटवा टोली गांव की जहां हर साल आईआईटियंस तैयार किए जा रहे हैं। गांव से लगभग 15 से 20 स्टूडेंट्स का आईआईटी और जेईई एडवांस्ड में सेलेक्शन होता है। यहां के ज्यादातर घरों में कोई न कोई बच्चा इंजीनियर मिल ही जाएगा जो बाहर कंपनियों में जॉब कर रहा है। इसे आईआईटीयंस का गांव भी कहा जाता है। हालांकि मुख्यत: यहां बुनकर रहते हैं।

ये भी पढ़ें JoSSA counselling 2023: आईआईटी, एनआईटी में एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें direct link 

IIT Factory OF Bihar: गांव के बुनकर परिवार के गुलशन ने 122वीं रैंक हासिल की 
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुलशन ने ऑल इंडिया रैंक जनरल में 122वां स्थान और ओबीसी कैटेगरी में 20वां स्थान हासिल किया है। गुलशन के पिता तुलसी प्रसाद बुनकर हैं और मां गंगा देवी हाउस वाइफ हैं। गुलशन की स्कूलिंग पॉलीटेक्कनिक इंग्लिश स्कूल से मानपुर से हुई. गुलशन ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 86 फीसदी मार्क्स हासिल किए। इसके बाद ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर 96.4 परसेंट मार्क्स हासिल किए. इसके बाद दिल्ली में तैयारी कर परीक्षा क्रैक की. 

gaya IIT factory: गांव के शाहुल ने तंगहाली में क्रैक किया जेईई एडवांस
गांव के शाहुल कुमार ने तंगहाली में कड़ी मेहनत कर जेईई एडवांस्सड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 18969 रैंक और ओबीसी कैटेगरी में 4831 रैंक हासिल की है। शाहुले के पिता चूड़ामणि प्रसाद कपड़े के कारखाने में काम करते हैं। गांव के पॉलिटेक्निक इंगलिश स्कूल से प्राइमरी की पढ़ाई की औऱ फिर हंसराज पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल में 86 परसेंट हासिल किया. फिर ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मानपुर में 12वीं क्लास में भी 86 परसेंट हासिल किए। इसके बाद गया में कोचिंग कर जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की है। 

ये भी पढ़ें JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स यहां देखें direcrt link

Gaya patwa toly village know as iit factory: 45 स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड 2023 में सफल
गांव के गुलशन कुमार, चैतन्य कुमार, सन्या प्रकाश, तपन कुमार, अनुराग किशोर, शिव कुमार, अंचला भारती, रतनदीप प्रसाद, तन्मय किशोर, पंकज कुमार, कशिश कुमारी, सागर राज, राजू कुमार, निशांत कुमार समेत कुल 45 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड में सफलता हासिल की है। पिछले साल भी जेईई एडवांस्ड में गांव के 38 बच्चों ने परीक्षा पास की थी। 

IItians village of bihar: यहां की वृक्ष संस्था निशुल्क कोचिंग देती है
यहां वृक्ष संस्था में बच्चों को फ्री कोचिंग और गाइडेंस दिया जाता है। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी कुछ टीचर्स से प्रोवाइड कराई जाती है। स्टूडेंट्स को नोट्स भी दिए जाते हैं। 

Share this article
click me!