
Premanand Ji Maharaj Advice: आज के समय में जॉब करते हुए बॉस से छुट्टियां लेना बहुत बड़ी परेशानी है। एक-दो दिन की बात हो तो फिर भी मिल जाती है, लेकिन अगर हफ्ते या दस दिनों की छुट्टियां चाहिए, तो सीधा जॉब पर ही रिस्क आ जाता है। खास कर प्राइवेट जॉब के एम्लाई इस परेशानी से आए दिन दो-चार होते रहते हैं। ऐसे में कई कर्मचारी बहाने बना कर छुट्टियां लेने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे ही बहाने बना कर बॉस से छुट्टियां लेकर वृदावन पहुंचे, कुछ लोगों ने प्रेमानंद जी महाराज से ऐसा प्रश्न पूछ लिया, जो शायद आज के समय में ज्यादातर एम्लाई के मन में हो। जानिए वह प्रश्न और प्रेमानंद जी महाराज का जवाब।
प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे लोगों ने जब उनसे पूछा कि महाराज जी क्या बॉस से झूठ बोल कर छुट्टी लेना पाप है? तब उन्होंने जो जवाब दिया वो आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमानंद महाराज से भक्तों ने पूछा कि वे प्राइवेट जॉब करते हैं, छुट्टी जल्दी नहीं मिलती। ऐसे में बॉस से छुट्टी लेने के लिए वे अपने परिवार के मरे हुए लोगों में से किसी को फिर से मार देते हैं, दादा, चाचा, फूफा, मामा, तो झट से छुट्टी मिल जाती है। एक ही इंसान को दो-दो, चार-चार बार मार चुके हैं, क्या ऐसा करना सही है? तब प्रेमानंद महाराज पूछते हैं कि छुट्टी तो मांगने से मिल जाती होगी? इस पर भक्त कहते हैं कि किसी काम के लिए छुट्टी सीधे-सीधे मांगने से नहीं मिलती, बॉस टाल देते हैं, इसलिए हमें ऐसा करना पड़ता है। तब जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कल युग ही है, जो झूठ बोलने को मजबूर करता है और झूठ को ही सच माना जाता है। लेकिन फिर भी झूठ बोलना सही नहीं। भले ही समस्या का सामना करना पड़े, लेकिन सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और झूठ से बचने की कोशिश करनी चाहिए। झूठ बोलने को पाप की श्रेणी में ही माना गया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भगवत कार्यों के लिए झूठ बोल रहे हैं, तो ऐसा झूठ बोलना पाप नहीं माना जाता, लेकिन सांसारिक कार्यों के लिए झूठ बोलना पाप है।
प्रेमानंद महाराज आज के समय में लोगों को जीवन जीने की आसान राह दिखा रहे हैं। बिना बड़े-बड़े आडंबर किए भले-बुरे से परिचित कराते हुए समझाते हैं कि कैसे लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरे मन से करना चाहिए। उनके अनुसार कर्म ही पूजा है और नाम जप करना भगवत प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग है। उनके भक्तों में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलुवड हिरोइन अनुष्का शर्मा समेत कई बड़े नाम हैं, जो अक्सर अपने सवालों के जवाब पाने प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचते हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक के मन में उठने वाले प्रश्नों के जवाब प्रेमानंद महाराज बहुत ही सरलता से देते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज जी की ये बातें सुन पैरेंट्स हिल जाएंगे, 1 मिनट में बच्चे को कर देंगे फोन से दूर