NHIDCL Vacancy 2025: बिना एग्जाम भर्ती, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, सैलरी 1.60 लाख तक

Published : Oct 11, 2025, 10:33 AM IST
NHIDCL Recruitment 2025

सार

NHIDCL ने Deputy Manager के 34 पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन GATE स्कोर के आधार पर होगा। सिविल इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार 3 नवंबर 2025 तक nhidcl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NHIDCL Engineer Jobs 2025: अगर आप सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए है। नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 34 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, सेलेक्शन सिर्फ GATE स्कोर के आधार पर होगा।

NHIDCL भर्ती के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन की लास्ट डेट 3 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nhidcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्या हैं?

एजुकेशन क्वालिफिकेशन: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास, सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से होनी चाहिए। GATE क्वालिफिकेशन जरूरी है। उम्मीदवारों के पास 2023, 2024 या 2025 के किसी भी साल का वैध GATE स्कोर होना चाहिए।

उम्र सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 34 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

NHIDCL GATE Recruitment सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

इस भर्ती में किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। NHIDCL उम्मीदवारों की GATE स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा और उसी के अनुसार उम्मीदवारों का चयन होगा।

ये भी पढ़ें- CTET 2025 नोटिफिकेशन जल्द, अभ्यर्थियों ने X पर चलाई मुहिम, जानें कब आएगा फॉर्म? 

कितनी मिलेगी सैलरी और प्रोबेशन पीरियड कितना होगा?

चयनित उम्मीदवारों को 1.60 लाख रुपए तक मंथली सैलरी मिलेगी। नियुक्त उम्मीदवारों को दो साल की प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा, जिसे आवश्यकता अनुसार दो साल और बढ़ाया जा सकता है।

NHIDCL Jobs के लिए आवेदन कैसे करें?

  • NHIDCL की आधिकारिक वेबसाइट nhidcl.com पर जाएं।
  • Current Vacancies सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और जन्मतिथि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अगर कोई आवेदन शुल्क लागू है, तो उसका भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन की कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, ताकि योग्यता, आरक्षण, फीस और अन्य निर्देशों की पूरी जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें- ड्रोन पायलट कैसे बनें? भारत में कहां होती है ट्रेनिंग और कैसे मिलता है DGCA सर्टिफिकेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां