CTET Notification Release Date: सीटीईटी 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है। हो रही देरी के कारण अभ्यर्थियों ने X पर “Release CTET Notification” ट्रेंड शुरू किया है। जानें कब आएगा आवेदन फॉर्म, परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी।

CTET 2025 Notification: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। जानकारी के अनुसार, नोटिफिकेशन अक्टूबर 2025 में किसी भी समय ctet.nic.in पर जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए करीब 30 दिन का समय मिलेगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इन्फॉर्मेशन बुलेटिन ध्यान से पढ़नी चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, सिलेबस और परीक्षा प्रक्रिया को सही तरीके से समझ सकें। जानिए CTET 2025 Notification कब आयेगा और इस परीक्षा से संबंधित जरूरी बातें।

CTET 2025 नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

पिछली परीक्षा को हुए लगभग एक साल हो चुका है और अब उम्मीदवार नए सेशन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते कई अभ्यर्थियों ने X (पहले Twitter) पर 'Release CTET Notification' अभियान शुरू किया है। CBSE की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिफिकेशन अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकता है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

CTET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए CTET 2025 Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।

सीटीईटी आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की हुई)
  • सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
  • फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड)
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड या UPI पेमेंट डिटेल्स

एप्लीकेशन फीस कितना लगेगा?

कैटेगरीएक पेपर के लिए शुल्कदो पेपर के लिए शुल्क
जनरल, OBC1000 रुपए1200 रुपए
SC, ST, दिव्यांग 500 रुपए600 रुपए

ये भी पढ़ें- UGC NET December 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 7 नवंबर, कैटेगरी वाइज कितनी लगेगी फीस?

CTET 2025 परीक्षा कब होगी?

CTET 2025 की परीक्षा की डेट नोटिफिकेशन के साथ ही घोषित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी और पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

CTET परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

CTET में दो पेपर होते हैं-

  • पेपर 1: प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के शिक्षक)
  • पेपर 2: उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 के शिक्षक)
  • दोनों पेपर में 150 प्रश्न होते हैं, हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
  • CTET पेपर 1 सिलेबस: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित, पर्यावरण अध्ययन
  • CTET पेपर 2 सिलेबस: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित व विज्ञान या सामाजिक अध्ययन

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 डेट शीट कब आएगी? जानिए लेटेस्ट अपडेट, फरवरी में एग्जाम