Ishika Gupta CAT exam 2023 preparation strategy: जानिए CAT 2023 में 99.99 परसेंटाइल स्कोर करने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार इशिका गुप्ता की CAT स्ट्रेटजी कैसी थी।
Ishika Gupta CAT exam 2023 preparation strategy: दिल्ली की रहने वाली इशिका गुप्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2023 में एक्सीलेंट 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह सफलता के इस स्तर तक पहुंचने वाली एकमात्र महिला कैंडिडेट बन कर सामने आईं। इशिका गुप्ता वर्तमान में दिल्ली में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मैथ्स और कंप्यूटिंग में बीटेक कर रही हैं। अपनी सफलता के बाद मीडिया को दिये इंटरव्यू में इशिका एने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन साथ ही मैं यह भी देखना चाहूंगी कि अधिक से अधिक महिला उम्मीदवार परीक्षा में हाई स्कोर प्राप्त करें।
टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल नॉलेज का कॉम्बिनेशन करियर के लिए इंपोर्टेंट
इंजीनियरिंग बैकग्रांड की इशिका को टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल नॉलेज के कॉम्बिनेशन के इंपोर्टेंस की समझ है। वह कहती हैं कि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होने के कारण मेरे पास टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल स्किल हैं। मेरी डिग्री मैथ्स और कंप्यूटिंग में है, मैंने दोनों की पढ़ाई की है लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि मुझे प्रोफेशनल दृष्टिकोण से भी स्किल सीखने की जरूरत है। यह मेरे स्किल सेट का विस्तार करने और मेरे करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
दिल्ली की रहने वाली
दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी इशिका ने मैक्सफोर्ड स्कूल, द्वारका से 10वीं कक्षा और दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनकी मां एक टीचर हैं।
इशिका गुप्ता की CAT प्रिपरेशन स्ट्रेटजी
इशिका अपनी सफलता का श्रेय शुरुआती और लगातार प्रयासों को देती हैं। तैयारी में उन्होंने डेडिकेटेट स्टडी, मॉक टेस्ट और डीप एनालिसिस का महत्व बताया। वह कहती हैं मैं लगातार तैयारी करती थी। मैंने सभी मॉक टेस्ट दिए। मुझे सोमवार से शुक्रवार तक कॉलेज जाना होता था, इसलिए जब भी कॉलेज खत्म होता था, तो कॉलेज से घर लौटने के बाद मैं नियमित रूप से कुछ समय कैट की तैयारी में लगाती थी। मॉक टेस्ट देना और उनका विश्लेषण करना बहुत महत्वपूर्ण है। इशिका अब प्रतिष्ठित IIM - अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता में से किसी एक में एडमिशन लेना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें
CUET PG Exam 2024: जान लें सीयूईटी पीजी एग्जाम स्ट्रक्चर और मार्किंग पैटर्न