
ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और ISRO में साइंटिस्ट या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 320 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्ती ISRO Centralised Recruitment Board (ICRB) के तहत की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून 2025 है। जानिए इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।
उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की डिग्री यूनिवर्सिटी द्वारा तय अवधि के अंदर पूरी की हो। अंतिम वर्ष (2024-25) के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनका फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त 2025 तक आ जाए और 65% अंक या 6.84/10 CGPA हो। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए ISRO का विस्तृत नोटिफिकेशन देखें।
ISRO-ICRB Scientist/Engineer Recruitment 2025 Detailed Notification Here
पहले लिखित परीक्षा होगी जो ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। परीक्षा में दो भाग होंगे और इसकी समय सीमा 120 मिनट होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर 1:5 के अनुपात में कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हर पद के लिए कम से कम 10 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सभी को शुरुआत में ₹750/ प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शुल्क रिफंड किया जाएगा। महिलाएं, SC/ST, PwBD और एक्स-सर्विसमेन को पूरा ₹750/- वापस मिलेगा। अन्य को ₹500/ (₹250/ की कटौती के बाद) वापस मिलेगा।
उम्मीदवार isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी डॉक्युमेंट्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर सही फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
ISRO-ICRB Scientist/Engineer Recruitment 2025 Direct link to apply here
यह मौका उन छात्रों के लिए खास है जो भारत के स्पेस सेक्टर में काम करना चाहते हैं। ISRO में करियर न सिर्फ गौरव की बात है, बल्कि टेक्नोलॉजी, रिसर्च और साइंस के क्षेत्र में बड़े अवसर भी प्रदान करता है। अगर आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं, तो बिना देर किए आवेदन करें और अपने स्पेस करियर की शुरुआत करें। पूरा नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें।