
Jharkhand Board 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की थी। इस परीक्षा में राज्य भर से करीब 4 लाख छात्रों ने भाग लिया था। अब सभी को बेसब्री से अपने JAC 10th Result 2025 का इंतजार है।
पिछले साल यानी 2024 में झारखंड बोर्ड का 10वीं रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था, लेकिन इस बार रिजल्ट में करीब एक महीने की देरी हो चुकी है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक Jharkhand Matric Result 2025 को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट सोमवार के बाद कभी भी जारी हो सकता है।
झारखंड बोर्ड का 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र इसे JAC की ऑफिशियल वेबसाइटों -
पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन पर मार्कशीट खुल जाएगी। इसे डाउनलोड कर प्रिंट लेना जरूरी होगा, क्योंकि आगे कॉलेज एडमिशन के लिए इसकी जरूरत होगी।
इस बार झारखंड बोर्ड की 10वीं की डिजिटल मार्कशीट DigiLocker पर भी उपलब्ध होगी। जिन छात्रों का इंटरनेट कनेक्शन स्लो है या वेबसाइट ओपन नहीं हो रही, वे DigiLocker ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं और "Jharkhand Academic Council" चुनकर रोल नंबर डालकर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं और JHA10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके इसे 5676750 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।
झारखंड बोर्ड से पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। साथ ही ओवरऑल परसेंटेज भी 33% होना जरूरी है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री यानी कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। लेकिन अगर तीन या उससे ज्यादा विषयों में कम नंबर आते हैं, तो उस छात्र को फेल मान लिया जाएगा।
फेल या कंपार्टमेंट वाले छात्रों के लिए झारखंड बोर्ड जून या जुलाई 2025 में सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित कर सकता है। इसका शेड्यूल रिजल्ट के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।