
JAC 10th Result 2025 Today: Jharkhand Board 10th Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए आज बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा क्लास 10 रिजल्ट 2025 को 27 मई को सुबह 11:30 बजे ऑफिशियल रूप से जारी किया जाएगा। झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का सीधा लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जाएगा।
इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे और अब सभी को अपने JAC Matric Result 2025 का इंतजार है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था। पास प्रतिशत 90.39% रहा था। कुल 4,21,678 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,18,623 परीक्षा में शामिल हुए थे और 3,78,398 छात्र पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 89.70% जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91% था। इस बार भी बोर्ड द्वारा अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा रही है। छात्र न सिर्फ अपना रिजल्ट बल्कि District Wise Merit List, Gender-wise Pass Percentage जैसे डेटा भी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे।
छात्र मोबाइल ब्राउजर से भी वेबसाइट ओपन करके रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से झारखंड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल का मैसेज ऐप को खोलें। नया मैसेज टाइप करें- JHA10<स्पेस>रोल नंबर, उदाहरण: JHA10 12345678, अब इसे 5676750 पर भेज दें। कुछ सेकंड्स में आपका रिजल्ट SMS के जरिए मोबाइल पर आ जाएगा। बता दें कि इस बार JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ था।