JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे, रोल नंबर से ऐसे करें चेक

Published : May 27, 2025, 09:06 AM ISTUpdated : May 27, 2025, 09:07 AM IST
JAC 10th Result 2025 may 27

सार

Jharkhand Board 10th Result 2025: JAC 10वीं रिजल्ट 2025 आज 27 मई को सुबह 11:30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र jacresults.com पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखें।

JAC 10th Result 2025 Today: Jharkhand Board 10th Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए आज बड़ी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा क्लास 10 रिजल्ट 2025 को 27 मई को सुबह 11:30 बजे ऑफिशियल रूप से जारी किया जाएगा। झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का सीधा लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जाएगा।

4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को Jharkhand Matric Result 2025 का इंतजार

इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे और अब सभी को अपने JAC Matric Result 2025 का इंतजार है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

JAC 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए इंपोर्टेंट वेबसाइट्स

  • jacresults.com
  • jac.jharkhand.gov.in
  • indiaresults.com (थर्ड पार्टी)
  • results.gov.in

ऐसे करें JAC 10th Result 2025 चेक (Step-by-Step)

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- jacresults.com
  • होमपेज पर “JAC 10th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें
  • “Submit” पर क्लिक करें
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल लें

Jharkhand Board 10th Result 2025 से जुड़ी जरूरी बातें

  • पासिंग मार्क्स: हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक जरूरी हैं
  • ऑनलाइन मार्कशीट केवल प्रोविजनल है, ऑरिजनल मार्कशीट बाद में स्कूल से मिलेगी
  • रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर छात्र जांच या री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • इस बार टॉपर लिस्ट (Topper List 2025) जारी की जा सकती है

कैसा था पिछले साल का जैक 10वीं रिजल्ट

पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था। पास प्रतिशत 90.39% रहा था। कुल 4,21,678 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,18,623 परीक्षा में शामिल हुए थे और 3,78,398 छात्र पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 89.70% जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91% था। इस बार भी बोर्ड द्वारा अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा रही है। छात्र न सिर्फ अपना रिजल्ट बल्कि District Wise Merit List, Gender-wise Pass Percentage जैसे डेटा भी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे।

झारखंड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के तुरंत बाद क्या करें?

  • अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
  • स्कोरकार्ड में कोई गलती हो तो स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें।
  • जो छात्र फेल होंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो छात्र अच्छे अंकों से पास होंगे, वे आगे 11वीं कक्षा के स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) का चयन करें।

मोबाइल और SMS से JAC 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

छात्र मोबाइल ब्राउजर से भी वेबसाइट ओपन करके रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से झारखंड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल का मैसेज ऐप को खोलें। नया मैसेज टाइप करें- JHA10<स्पेस>रोल नंबर, उदाहरण: JHA10 12345678, अब इसे 5676750 पर भेज दें। कुछ सेकंड्स में आपका रिजल्ट SMS के जरिए मोबाइल पर आ जाएगा। बता दें कि इस बार JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ था।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?