
JAC 10th Result 2025 Date and Time: झारखंड के लाखों छात्रों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 27 मई 2025, मंगलवार को मैट्रिक (कक्षा 10वीं) का फाइनल रिजल्ट जारी करने जा रहा है। ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 11:30 बजे की जाएगी। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स – jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर देख सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक करना होगा। बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करते ही छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। भविष्य की पढ़ाई और एडमिशन प्रक्रियाओं के लिए यह मार्कशीट बेहद अहम साबित होगी।
अगर वेबसाइट काम न करे या स्लो हो जाए, तो आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ था। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं इसी अवधि में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थीं। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें सेकेंडरी और इंटरमीडिएट (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) स्ट्रीम्स के छात्र शामिल हुए थे।
अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो 2024 में JAC 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था। उस समय कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा था। कुल 4,21,678 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,18,623 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 3,78,398 छात्र सफल हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 89.70% रहा था जबकि लड़कियों ने 91% के साथ बाजी मारी थी।