
RBSE Rajasthan Board 8th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 8वीं क्लास के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर के रजिस्ट्रार की ओर से आज, 26 मई को शाम 5 बजे, 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल करीब 12.50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छात्र अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in या rajpsp.nic.in पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड की 8वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब छात्रों को मार्कशीट का इंतजार है।
RBSE Rajasthan Board 8th Result 2025 Link
2024 में राजस्थान बोर्ड ने 5वीं और 8वीं दोनों क्लास का रिजल्ट एक साथ मई महीने में जारी किया था। पिछले साल 5वीं क्लास में करीब 14.37 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे, जबकि इस साल 8वीं के लिए करीब 12.50 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
रिजल्ट देखने के बाद तुरंत ही वेबसाइट को डाउनलोड करने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि एक साथ लाखों छात्र लॉग इन करते हैं। ऐसे में संयम रखें और बार-बार रिफ्रेश न करें। जरूरत पड़ने पर स्कूल से भी संपर्क कर सकते हैं।