
Liverpool University Opens Campus in India: भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल (University of Liverpool) अब भारत में अपना कैंपस शुरू करने जा रही है। ब्रिटेन की ये प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में अपना नया कैंपस खोलने जा रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के बाद यह दूसरी यूके यूनिवर्सिटी है जो भारत में कैंपस स्थापित कर रही है।
इस खास मौके पर आज, 26 मई को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल को "Letter of Intent" (LoI) सौंपा। इस दौरान यूजीसी के अंतरिम चेयरमैन और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. वीनीत जोशी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के वाइस-चांसलर टिम जोन्स ने कहा, “हम भारत में अपने कैंपस की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ये कदम प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता, क्योंकि वो देश में विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। हमारा मकसद है छात्रों को बेहतर अवसर देना और उन्हें ग्लोबल लीडर बनाना।”
उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु को कैंपस के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यह शहर देश की इनोवेशन कैपिटल बन चुका है। यहां दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां और सफल स्टार्टअप्स मौजूद हैं। कहा कि हमारा कैंपस बेंगलुरु की आर्थिक और शैक्षणिक तरक्की में योगदान देगा।
सरकार के इस फैसले से साफ है कि भारत अब वैश्विक शिक्षा हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे इंटरनेशनल कैंपस न सिर्फ भारतीय छात्रों को ग्लोबल क्वालिटी एजुकेशन देंगे, बल्कि देश में रिसर्च और इनोवेशन के नए रास्ते भी खोलेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस मौके पर संबोधन दिया और भारत में विदेशी यूनिवर्सिटीज के विस्तार को लेकर सरकार की नीति पर प्रकाश डाला।