ब्रिटेन की University of Liverpool अब भारत में भी, बेंगलुरु में खोल रही अपना कैंपस

Published : May 26, 2025, 10:53 AM IST
University of Liverpool

सार

University of Liverpool Bengaluru Campus: ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल बेंगलुरु में अपना कैंपस खोलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Letter of Intent सौंपा। यह भारत में विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Liverpool University Opens Campus in India: भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल (University of Liverpool) अब भारत में अपना कैंपस शुरू करने जा रही है। ब्रिटेन की ये प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में अपना नया कैंपस खोलने जा रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के बाद यह दूसरी यूके यूनिवर्सिटी है जो भारत में कैंपस स्थापित कर रही है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने Letter of Intent सौंपा

इस खास मौके पर आज, 26 मई को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल को "Letter of Intent" (LoI) सौंपा। इस दौरान यूजीसी के अंतरिम चेयरमैन और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. वीनीत जोशी भी मौजूद रहे।

 

 

भारत में क्वालिटी एजुकेशन का विस्तार

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के वाइस-चांसलर टिम जोन्स ने कहा, “हम भारत में अपने कैंपस की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ये कदम प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता, क्योंकि वो देश में विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। हमारा मकसद है छात्रों को बेहतर अवसर देना और उन्हें ग्लोबल लीडर बनाना।”

बेंगलुरु को कैंपस के लिए चुनने की वजह

उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु को कैंपस के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यह शहर देश की इनोवेशन कैपिटल बन चुका है। यहां दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां और सफल स्टार्टअप्स मौजूद हैं। कहा कि हमारा कैंपस बेंगलुरु की आर्थिक और शैक्षणिक तरक्की में योगदान देगा।

शिक्षा में ग्लोबल सहयोग की ओर एक और कदम

सरकार के इस फैसले से साफ है कि भारत अब वैश्विक शिक्षा हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे इंटरनेशनल कैंपस न सिर्फ भारतीय छात्रों को ग्लोबल क्वालिटी एजुकेशन देंगे, बल्कि देश में रिसर्च और इनोवेशन के नए रास्ते भी खोलेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस मौके पर संबोधन दिया और भारत में विदेशी यूनिवर्सिटीज के विस्तार को लेकर सरकार की नीति पर प्रकाश डाला।

यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल (University of Liverpool) भारत में 5 प्वाइंट में समझें

  • यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल अब बेंगलुरु में खोलेगी कैंपस
  • यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के बाद यह दूसरी यूके यूनिवर्सिटी
  • नई दिल्ली में हुआ ‘Letter of Intent’ का आधिकारिक हस्तांतरण
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूजीसी चेयरमैन रहे मौजूद
  • वाइस-चांसलर बोले – “बेंगलुरु हमारे कैंपस के लिए बेस्ट जगह”

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका