Jac 12th result 2024 toppers list: उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की स्नेहा साइंस टॉपर, मिले 491 मार्क्स, देखें स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट, Direct Link

Published : Apr 30, 2024, 01:00 PM ISTUpdated : Apr 30, 2024, 02:08 PM IST
Jac 12th result 2024 toppers list

सार

Jac 12th result 2024 toppers list: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज, 30 अप्रैल को  झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। जैक बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की घोषणा भी हुई। नीचे चेक करें जैक बोर्ड इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट।

Jac 12th result 2024 toppers list: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज, 30 अप्रैल को कक्षा झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा की गई। बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट के साथ स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम और उनके पास प्रतिशत की भी घोषणा की। स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट नीचे चेक करें।

JAC 12th Result 2024 Sciecne result direct link

JAC Class 12 Arts stream result direct link

JAC Class 12 Commerce stream result direct link

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 साइंस टॉपर्स 2024

रैंक 1: स्नेहा, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची (491 अंक)

रैंक 2: रितिका कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग (482)

रैंक 3: पंकज कुमार साहू, बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई (480)

जैक 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2024

रैंक 1: जीनत परवीन, 472 अंक

रैंक 2: बहमनी धन, 466 अंक

रैंक 3: दीपाली कुमारी, 458 अंक

जैक 12वीं कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट 2024

रैंक 1: प्रतिभा साहा, 474 अंक

रैंक 2: रिया कुमारी, 472 अंक

रैंक 3: सृष्टि कुमारी: 470 अंक

Jac 12th result 2024 कहां चेक करें

झारखंड इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

रोल कोड

बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर

Jac 12th result 2024 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharhand.gov.in जायें।
  • अब छात्र यहां से इंटर रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • इस पेज पर अपनी स्ट्रीम के अनुसार जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें और दिये गये स्थान पर रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसे सबमिट करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप अपना 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

JAC 12th Result 2024 Link: झारखंड इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी, Direct Link, साइंस में 72.70%, आर्ट्स में 93.16%, कॉमर्स में 90.60% छात्र पास

UK Board results 10th toppers list 2024: प्रियांशी रावत उत्तराखंड 10वीं बोर्ड टॉपर, मिले पूरे 500 मार्क्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC NDA 2026: क्या बिना मैथ्स भी भर सकते हैं फॉर्म?
JEE Main 2026: लास्ट मंथ में ऐसे करें तैयारी, टॉप रैंक पक्की