James Dyson Award 2025: छात्र अपने इनोवेटिव आइडिया से जीत सकते हैं ₹30 लाख तक का इनाम, जानिए कैसे करें अप्लाई

Published : Mar 13, 2025, 01:57 PM ISTUpdated : Mar 13, 2025, 01:58 PM IST
JEE Main 2025 seat availability nits josaa counselling

सार

James Dyson Award 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इनोवेटिव छात्रों के लिए दुनिया की समस्याओं का हल निकालने, अपने इनोवेटिव आइडिया को लोगों के सामने लाने और पहचान दिलाने का शानदार अवसर है। साथ ही 30 लाख रुपये तक का इनाम जीतने का मौका भी है।

James Dyson Award 2025 Competition: अगर आप एक इनोवेटिव सोच रखने वाले छात्र हैं और अपनी इंजीनियरिंग या डिजाइन स्किल्स से दुनिया की समस्याओं का हल निकालना चाहते हैं, तो James Dyson Award 2025 आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन खुल चुके हैं, जिसमें 28 देशों के छात्र भाग ले सकते हैं। जानिए James Dyson Award क्या है? इसमें शामिल होने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं समेत पूरी डिटेल।

क्या है James Dyson Award?

यह एक इंटरनेशनल डिजाइन और इंजीनियरिंग कंपीटिशन है, जो स्टूडेंट्स को अपनी इनोवेटिव सोच दिखाने का मौका देती है। इसमें वे ऐसे इन्वेंशन्स या आइडियाज पेश कर सकते हैं, जो लोगों की जिंदगी को आसान बना सकें।

James Dyson Award विजेताओं को क्या मिलेगा?

James Dyson Award ग्लोबल विनर को £30,000 (करीब 30 लाख रुपये) का इनाम और इंटरनेशनल मीडिया में पहचान मिलेगी। साथ ही हर देश के राष्ट्रीय विजेता को £5,000 (करीब 5 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं टॉप 20 ग्लोबल इनोवेशन्स को डायसन इंजीनियर्स की स्पेशल लिस्ट में जगह मिलेगी।

अब तक कौन-कौन बने हैं James Dyson Award विनर?

पिछले वर्षों में कई शानदार इन्वेंशन्स ने इस अवार्ड को जीता है, जिसमें-

  • Novocarry (2024 का भारत से नेशनल विनर): एक पोर्टेबल डिवाइस जो इंसुलिन और अन्य दवाओं को सही तापमान पर रखता है। इसे ओडिशा की कोमल पांडा ने बनाया है।
  • mOm Incubator: एक किफायती और फोल्डेबल इनक्यूबेटर, जो नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए डिजाइन किया गया है। इसे ब्रिटेन के जेम्स रॉबर्ट्स ने बनाया और यह अब तक 10,000 से ज्यादा बच्चों की मदद कर चुका है।

James Dyson Award में शामिल होने के लिए कहां- कैसे आवेदन कैसे करें?

James Dyson Award में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 16 जुलाई 2025 (रात 12 बजे तक) है। इस अवार्ड कंपीटिशन के तहत हर देश के जजों की एक पैनल इन्वेंशन्स की जांच करेगी और सितंबर में राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा होगी। ग्लोबल टॉप 20 शॉर्टलिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी, जबकि फाइनल ग्लोबल विनर 5 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। अगर आपके पास कोई यूनिक इनोवेशन है और आप इसे दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो अभी jamesdysonaward.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

James Dyson Award Direct Link To Apply

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?