JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में UG, PG, Ph.D एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां है Direct Link

Published : Mar 08, 2025, 10:07 AM IST
JMI Admission 2025

सार

Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 2025-26 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं। UG, PG, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए admission.jmi.ac.in पर आवेदन करें। डिटेल यहां चेक करें।

Jamia Millia Islamia Admission 2025 Registration: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक छात्र UG, PG, डिप्लोमा (DIP), एडवांस डिप्लोमा (ADP), पीजी डिप्लोमा (PGD) और सर्टिफिकेट (CER) कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशिल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर विजिट करें।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एडमिशन 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

JEE Mains, NATA, CUET मेरिट वाले कोर्सेज के लिए फॉर्म 5 मार्च से संबंधित परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद तक आवेदन के लिए उपलब्ध होंगे। इन कोर्सेज के लिए करेक्शन विंडो फॉर्म भरने की लास्ट डेट के 6 दिन बाद तक खुले रहेंगे। एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल 2025 को डाउनलोड करने के उपलब्ध होंगे। जबकि JMI एंट्रेंस टेस्ट 26 अप्रैल 2025 से शुरू है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे तो ये इंपोर्टेंट डेट्स जरूर याद रखें-

  • आवेदन की लास्ट डेट: 10 अप्रैल 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन: 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक

आवेदन कैसे करें? (JMI Admission 2025 How to apply)

अगर आप JMI Admission 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर admission.jmi.ac.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर JMI Admission 2025 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक कर अपनी डिटेल भरें।रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • जरूरी डिटेल्स डालकर दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें और तय फीस जमा करें।
  • सबकुछ चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

JMI Admission 2025 Direct link to apply

JMI Admission 2025 Official Prospectus Check Here

JMI में कौन-कौन से कोर्सेज उपलब्ध हैं?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विभिन्न फैकल्टी, डिपार्टमेंट और सेंटर्स के माध्यम से UG, PG, Ph.D समेत विभिन्न अलग-अलग कोर्सेज ऑफर करता है। इनमें एडमिशन JMI द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है। कुछ कोर्सेज के लिए इंटरव्यू या अन्य प्रक्रिया भी शामिल हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशिल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर विजिट करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?