JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से, यहां चेक करें फीस समेत पूरी डिटेल

Published : Apr 23, 2024, 02:26 PM IST
JEE Advanced 2024

सार

जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से शुरू होगी। आईआईटी जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल को शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं।

JEE Advanced 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2024 को शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2024 तक है। फीस पेमेंट की लास्ट डेट 10 मई, 2024 तक है। इससे पहले आईआईटी जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल को शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और 26 मई, 2024 तक कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 एग्जाम डेट, पैटर्न

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगा। जिसमें पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन फीस

  • महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- ₹1600
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹3200 हैं।
  • कैंडिडेट को फीस पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकता है आवेदन

जेईई मेन बी.ई./बी.टेक में सफल टॉप 2,50,000 कैंडिडेट ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

जेईई एडवांस 2024: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डानलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

MP Board 5th, 8th Result Out: मध्य प्रदेश 5 वीं में 75.21% , 8वीं में 73.19% छात्र पास, Direct Link

बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर की पापा की मार्कशीट कहा-पिताजी बहुत चिल्लाते थे पास हो जाओ, पास हो जाओ...Video

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन
Best Law Colleges in india: देखें देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट, यहां एडमिशन मिलना मतलब करियर सेट