JEE Advanced 2025 क्वेश्चन पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें PDF और जानें कब आएगी आंसर-की

Published : May 19, 2025, 01:27 PM IST
JEE Advanced 2025

सार

JEE Advanced 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 अब jeeadv.ac.in पर उपलब्ध हैं। छात्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।

JEE Advanced 2025: इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेजों में एडमिशन दिलाने वाली परीक्षा JEE Advanced 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है। IIT कानपुर ने इस परीक्षा के ऑफिशियल क्वेश्चन पेपर्स अपनी वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अब पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के सवालों को हिंदी और इंग्लिश में PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

कब आयोजित हुई थी JEE Advanced परीक्षा 2025

इस साल JEE Advanced परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी। परीक्षा को दो शिफ्ट्स में लिया गया- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहला पेपर (Paper 1) और फिर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दूसरा पेपर (Paper 2)। दोनों ही सेशन्स की अवधि 3 घंटे रही।

IIT कानपुर ने JEE Advanced दोनों पेपर्स के ऑफिशियल क्वेश्चन पेपर सार्वजनिक किए

IIT कानपुर ने अब इन दोनों पेपर्स के ऑफिशियल क्वेश्चन पेपर सार्वजनिक कर दिए हैं, जिससे स्टूडेंट्स अपने द्वारा दिए गए जवाबों का मिलान कर सकते हैं या फिर आगामी वर्षों की तैयारी कर रहे छात्र इनसे प्रैक्टिस कर सकते हैं।

JEE Advanced 2025 आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट कब

अब बात करें आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट की, तो 22 मई 2025 को स्टूडेंट्स की रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद, 26 मई 2025 को ऑफिशियल आंसर-की भी जारी कर दी जाएगी। अगर किसी छात्र को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह 27 मई 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था यानी IIT कानपुर द्वारा आपत्तियों की जांच की जाएगी और फिर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

जो भी छात्र JEE Advanced 2025 में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत पेपर्स डाउनलोड कर लें और अपनी तैयारी या आत्ममूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करें। यह कदम उन छात्रों के लिए भी फायदेमंद है जो आगे JEE Advanced देने की योजना बना रहे हैं। नीचे JEE Advanced 2025 क्वेश्चन पेपर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक भी उपलब्ध है।

JEE Advanced 2025 क्वेश्चन पेपर PDF डाउनलोड लिंक

JEE Advanced 2025 paper 1

English PDF link

Hindi PDF link

JEE Advanced 2025 paper 2

English PDF link

Hindi PDF link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?