टॉप स्टेट जहां MBBS की पढ़ाई है सबसे सस्ती, दिल्ली से तेलंगाना तक जानिए फीस

Published : May 17, 2025, 04:04 PM IST
MBBS Lowest Fee College in India

सार

MBBS Lowest Fee College in India: MBBS की महंगी फीस अब रुकावट नहीं! जानिए भारत के किन राज्यों और कॉलेजों में बेहद कम फीस में कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई। दिल्ली AIIMS में तो सालाना फीस सिर्फ ₹4000 है।

MBBS Lowest Fee College in India: MBBS करना भारत के लाखों युवाओं का सपना होता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई समाज की सेवा के लिए इस क्षेत्र में कदम रखता है। लेकिन अक्सर इस सपने के रास्ते में एक सबसे बड़ी रुकावट बनती है, महंगी मेडिकल फीस। कई बार छात्र इतने अच्छे नंबर लाने के बावजूद सिर्फ इसीलिए डॉक्टर नहीं बन पाते क्योंकि उनके पास लाखों रुपये फीस देने की क्षमता नहीं होती। इसी वजह से बहुत से स्टूडेंट्स विदेश की ओर रुख करते हैं, जहां कभी-कभी कम फीस में भी मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिल जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां बहुत ही कम फीस में आप MBBS की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे राज्यों और मेडिकल कॉलेजों के बारे में, जहां MBBS की फीस बेहद कम है।

दिल्ली में है देश की सबसे सस्ती मेडिकल पढ़ाई

अगर आप सस्ती मेडिकल पढ़ाई की तलाश कर रहे हैं, तो AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) से बेहतर विकल्प भारत में कोई नहीं। दिल्ली स्थित AIIMS देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है और यहां की फीस इतनी कम है कि एक मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास स्टूडेंट भी यहां पढ़ाई कर सकता है। AIIMS दिल्ली में पूरे 5 साल की फीस सिर्फ ₹19,896 है। यानी लगभग ₹4000 सालाना। यह भारत में किसी भी मेडिकल कॉलेज की सबसे कम फीस मानी जाती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में AIIMS ही एकमात्र मेडिकल कॉलेज है जहां फीस इतनी कम है। दिल्ली के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन फिर भी प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम होती है।

तेलंगाना में भी बेहद कम है सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस

अगर आप दक्षिण भारत की तरफ जाना चाहते हैं, तो तेलंगाना एक बेहतरीन विकल्प है। यहां के गांधी मेडिकल कॉलेज, काकतीय मेडिकल कॉलेज, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज और सिद्दीपेट मेडिकल कॉलेज जैसे कई सरकारी संस्थानों में सालाना फीस मात्र ₹10,000 के आसपास है। इसका मतलब ये हुआ कि तेलंगाना के सरकारी कॉलेजों से MBBS करने पर पूरे 5 साल में आपकी फीस ₹50,000 से भी कम होगी। इतनी कम फीस में सरकारी कॉलेज से डॉक्टर बनने का मौका वाकई खास है।

भारत के इन राज्यों में भी MBBS कोर्स की फीस काफी कम

तेलंगाना और दिल्ली के अलावा केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी मेडिकल की पढ़ाई सरकारी कॉलेजों से काफी कम खर्च में हो जाती है। यहां भी सालाना फीस ₹10,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है।

कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि ये आंकड़े सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस पर आधारित हैं और हर साल इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसलिए एडमिशन लेने से पहले संबंधित कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी जरूर लें। यदि आप भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन महंगी फीस आपके रास्ते में अड़चन बन रही है, तो घबराइए मत। भारत में ही कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जो बेहद कम फीस में हाई क्वालिटी MBBS पढ़ाई कराते हैं। जरूरत है तो बस सही जानकारी और तैयारी की।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?