
Haryana 10th Board Result 2025 Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने आखिरकार 17 मई 2025 को हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ पास प्रतिशत, लड़के-लड़कियों का रिजल्ट, ग्रामीण-शहरी और सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की परफॉर्मेंस और टॉप जिलों की जानकारी भी शेयर की है। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 19 मार्च 2025 तक करवाई गई थी। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आज शाम 5 बजे से देख सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट लिंक शाम 5 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा।
Haryana 10th Board Result 2025 Direct Link
इस साल कुल 2,71,499 छात्रों ने सेकेंडरी (10वीं) की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से 2,51,110 छात्र पास हुए हैं। वहीं, 5,737 छात्रों का परिणाम ‘Essential Repeat’ (E.R.) में आया है, यानी इन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी। इस बार कुल पास प्रतिशत 92.49% रहा है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर माना जा रहा है।
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में 1,29,249 लड़कियों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,21,566 पास हुईं। यानी लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06% रहा। वहीं 1,42,250 लड़कों में से 1,29,544 पास हुए और उनका पास प्रतिशत 91.07% रहा।
ग्रामीण इलाकों के छात्रों का पास प्रतिशत 92.35% रहा जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 92.83% दर्ज किया गया। दोनों क्षेत्रों के परिणाम लगभग समान हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र थोड़ा आगे रहा।
सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन कुछ कमजोर रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने 96.28% का शानदार रिजल्ट दिया।
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में रेवाड़ी जिला पहले स्थान पर रहा। दूसरे नंबर पर चरखी दादरी और तीसरे स्थान पर महेन्द्रगढ़ जिला रहा।
छात्र अपना HBSE Class 10 Result 2025 नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं-
बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स और मार्कशीट डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे छात्र कहीं से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi