'इतनी तो पूरी जिंदगी की बचत है' IITian बेटे के पैकेज पर पिता का इमोशनल रिएक्शन Viral, JEE Advanced कैंडिडेड जरूर पढ़ें

Published : Apr 28, 2025, 10:30 AM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 10:33 AM IST
JEE Advanced Success Story

सार

JEE Advanced Inspiring Story: एक छोटे कस्बे के लड़के का JEE Advanced सफर, जिसने ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार की जिंदगी बदल दी। पढ़ें कैसे उसने कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की और अपने पिता के सपनों को पूरा किया।

JEE Advanced Motivational Success Story: JEE Advanced Exam 18 मई 2025 को आयोजित होने जा रहा है। देश के लाखों युवाओं के लिए यह सिर्फ एक एग्जाम नहीं है, बल्कि एक सपना है। हर साल हजारों छात्र नींद भूलकर, त्योहार छोड़कर, दिन-रात एक कर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। क्योंकि सबको पता है JEE Advanced सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि जिंदगी बदलने का एक दरवाजा है। इसी दरवाजे को पार करने का सपना देखा था एक छोटे कस्बे के उस लड़के ने भी, जिसके गांव में "पैकेज" शब्द ही अनजाना था। जहां बाकी लोग अपनी दुनिया छोटी दुकानों और सीमित ख्वाबों में समेटे हुए थे, वहां इस लड़के ने सोचा कि शायद जिंदगी इससे कहीं बड़ी हो सकती है।

आसान काम नहीं JEE Advanced की तैयारी

JEE Advanced की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं होता न थकने की इजाजत होती है, न हार मानने का ऑप्शन। यह कहानी है उस जिद की, उस संघर्ष की और उस एक फोन कॉल की जिसने एक पिता की आंखों में बरसों से दबा हुआ गर्व छलका दिया। आज जब JEE Advanced के लिए बस 19 दिन बाकी हैं, यह कहानी हर उस छात्र के लिए एक जिंदा मिसाल है जो सोच रहा है कि क्या वो कर पाएगा या नहीं। यकीन मानो, अगर दिल में आग है और मेहनत में दम है, तो ये 21 दिन भी काफी हैं जिंदगी बदलने के लिए।

छोटे शहर के लड़के की JEE Advanced सफलता की असली कहानी

जानिए एक छोटे शहर के लड़के की असली कहानी, जो आज हजारों छात्रों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है। छोटे शहर से लेकर बड़े ख्वाब का पुरा करने तक एक बेटे की जीत, एक परिवार का सपना, जिसे खुद उसने रेडिट पर शेयर किया, पढ़ें उसकी ही जुबानी-

मैं एक छोटे से कस्बे से आता हूं। वहां लोग "पैकेज" जैसे शब्द से भी अनजान थे। मेरे ज्यादातर रिश्तेदार किराना दुकान चलाते थे और उसी दुनिया में अपनी खुशियां तलाशते थे। इसमें कोई बुराई नहीं थी, लेकिन मेरे दिल में हमेशा एक सवाल रहता था, क्या जिंदगी इससे बड़ी भी हो सकती है?

मेरी मां ने उस सवाल का जवाब दिया। उनकी सोच, उनका भरोसा, और उनकी जिद ने मुझे रास्ता दिखाया। मां ने हमेशा कहा "तू कुछ बड़ा कर सकता है।" उसी विश्वास के सहारे मैंने उन सालों में मेहनत की, जब बाकी लोग आराम कर रहे थे। रातों को जागकर पढ़ाई की, जब कोई देखने वाला भी नहीं था। पापा का सपना अलग था। वो चाहते थे कि मैं RAS बनूं हमारे राज्य में एक बेहद इज्जतदार नौकरी। लेकिन मैंने उन्हें कहा, "बस एक बार मुझ पर भरोसा कर लो। मैं कुछ कर दिखाऊंगा।"

मैंने JEE की तैयारी की। पहली बार भी पास हुआ, लेकिन संतुष्ट नहीं था। दूसरी बार और बेहतर करके एक अच्छे IIT में पहुंचा। IIT पहुंचना कोई जादू की छड़ी नहीं थी, जिससे सब कुछ एक झटके में बदल गया। पर हां, अब सीढ़ी दिखाई देने लगी थी। अब सिर्फ एक काम करना था किसी एक चीज में लगातार अच्छा बनते रहना। फिर आया वो दिन 1 दिसंबर की ठंडी शाम। जिस दिन मैंने घर फोन किया और बताया कि मुझे x लाख का पैकेज मिला है। फोन के दूसरी तरफ कुछ पल की चुप्पी थी... फिर पापा की आवाज टूटी। मैंने पहली बार उन्हें रोते सुना। पापा जो पिछले 40 सालों से बिना रुके, बिना शिकायत के मेहनत कर रहे थे।

पापा जिन्होंने अपने सपनों को अपने पिता के फैसलों के नीचे दबा दिया था। वो उस दिन रोए, क्योंकि उनका बेटा आखिरकार वो चक्र तोड़ चुका था। पापा ने कांपती आवाज में कहा, "बेटा, इतना तो हमारी पूरी जिंदगी की कमाई है।" मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैं भी फोन पर फूट-फूट कर रो पड़ा। मां, जिन्होंने कभी हारने नहीं दिया और पापा, जिन्होंने आज पहली बार खुलकर गर्व महसूस किया तीनों लोग उस फोन कॉल पर रो रहे थे। वो खुशी के आंसू वो धुंधले पर सबसे कीमती पल हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

 

 

JEE Advanced की तैयारी कर रहे हो, तो जी-जान लगा दो… ये 19 दिन बदल सकते हैं तुम्हारी जिंदगी

आज मैं बस एक बात कहना चाहता हूं, खासकर उन सभी छात्रों से जो JEE Advanced की तैयारी कर रहे हैं और जिनके पास अब सिर्फ 21 दिन बचे हैं (अब 19 दिन)- अब जी-जान लगाकर पढ़ाई करो।

  • छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट्स को मजबूत करो
  • मॉक टेस्ट दो
  • अपनी शॉर्ट नोट्स से दोहराई करो।

ये मौका है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का। अपने माता-पिता के लिए, अपने भविष्य के लिए इस मौके को पूरी ताकत से जीतो। क्योंकि यकीन मानो, जब एक छोटे से शहर का लड़का कर सकता है, तो तुम भी कर सकते हो। सब कुछ लगा दो ये 19 दिन तुम्हारी जिंदगी बदल सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?