
UPSC CSE 2024 Marks Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 की मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स कैटेगरी-वाइज जारी कर दिए हैं। आयोग ने 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की मेरिट लिस्ट जारी की थी। इस साल की UPSC CSE टॉपर, शक्ति दुबे ने कुल 1043 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया। इसमें से 843 मार्क्स उन्हें UPSC मेन्स परीक्षा से मिले और 200 अंक इंटरव्यू में आए। हालांकि, UPSC 2024 की मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स देखकर थोड़ा आश्चर्य होता है कि यूपीएससी के टॉप 10 में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिसमें से कुछ ने मेन्स परीक्षा में तो कुछ उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में शक्ति दुबे से भी ज्यादा नंबर हासिल किए है, लेकिन फिर भी वो रैंक 1 नहीं हासिल कर पाए। रैंक 1 पर शक्ति दुबे का कब्जा रहा। जानिए ऐसा क्यों?
इस साल की मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में चार उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने UPSC मेन्स परीक्षा में शक्ति दुबे से ज्यादा अंक प्राप्त किए। वहीं, तीन अन्य उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में शक्ति दुबे से बेहतर अंक हासिल किए। ये सब देखकर यह सवाल उठता है कि फिर भी शक्ति दुबे को रैंक 1 क्यों मिली? दरअसल, यह सब इस वजह से हुआ कि शक्ति दुबे ने मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में मिलाकर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए।
शक्ति दुबे को इस साल की परीक्षा में टॉप करने का श्रेय उनकी कुल मेहनत और संतुलित रणनीति को जाता है। मेन्स परीक्षा में जहां चार उम्मीदवारों ने उन्हें पीछे छोड़ा, वहीं इंटरव्यू राउंड में वह अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहीं। दूसरी ओर, जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में शक्ति से ज्यादा अंक पाए, वे मेन्स परीक्षा में उनसे पीछे रह गए। इस तरह से शक्ति दुबे का कुल अंक मिलाकर सबसे ज्यादा रहा, और इसी वजह से उन्हें रैंक 1 मिली।
यूपीएससी 2024 में सबसे ज्यादा अंक पाने वाली उम्मीदवार कोमल पुनिया रहीं। उन्होंने UPSC मेन्स परीक्षा में 856 अंक प्राप्त किए, जो कि इस साल का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं, इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक शाह मार्गी चिराग और आयुषी बंसल ने हासिल किए, जिनके पास 210 अंक थे। दोनों को क्रमशः ऑल इंडिया रैंक 4 और रैंक 7 मिली।
इस बार के UPSC रिजल्ट ने यह साबित कर दिया कि सफलता सिर्फ मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में ज्यादा अंक लाने से नहीं मिलती, बल्कि दोनों चरणों में संतुलन और कुल मिलाकर अच्छे अंक पाने से ही रैंक 1 की सीट पर कब्जा किया जा सकता है।