Odisha Police स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स में निकली 2800+ भर्तियां, एक्स आर्मी के लिए शानदार मौका, योग्यता और सैलरी

Published : Apr 26, 2025, 03:10 PM IST
odisha police ossf recruitment 2025

सार

Odisha Police OSSF Bharti 2025: ओडिशा पुलिस की स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स (OSSF) में 2800 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। पूर्व सैनिकों, CAPF और अन्य रिटायर्ड सुरक्षाकर्मियों के लिए सुनहरा अवसर है। सिपाही, NCO और मिनिस्ट्रीयल पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Odisha Police OSSF Recruitment 2025: अगर आप पुलिस फोर्स में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने अपनी स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स (OSSF) में 2800 से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के जरिए एक्स-आर्मी, एक्स-सीएपीएफ और अन्य रिटायर्ड सुरक्षाकर्मीओं को मौका दिया जाएगा। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता, उम्र सीमा और सैलरी तक की पूरी जानकारी दी जा रही है। जानने के लिए आगे पढ़ें-

Odisha Police Recruitment 2025 वैकेंसी डिटेल्स, सैलरी

ओडिशा पुलिस की इस भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी के तहत भर्तियां होंगी, जिसमें-

  • सिपाही (Sepoy): पद संख्या: 2025, सैलरी: ₹45,000 प्रति माह
  • एनसीओ (NCO): पद संख्या: 777, सैलरी: ₹50,000 प्रति माह
  • मिनिस्ट्रीयल पोस्ट (JC/Steno): पद संख्या: 18, सैलरी: ₹50,000 प्रति माह
  • यह भर्तियां विशेष रूप से पूर्व सैनिकों (Ex-Army), Ex-CAPF और अन्य रक्षा बलों के पूर्व कर्मचारियों के लिए निकाली गई हैं।

Odisha Police Recruitment Eligibility: आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

अगर आप ओडिशा पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें कि अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता क्या होनी चाहिए- Sepoy और NCO पद के लिए उम्मीदवार को Ex-Army या Ex-CAPF से रिटायर होना चाहिए। 20 नवंबर 2024 तक रिटायरमेंट को 5 साल से ज्यादा नहीं हुए हों। सेवा से आदरपूर्वक (Honorably) डिस्चार्ज हुए हों। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के लिए उम्मीदवार को Ex-Army, Ex-Air Force, Ex-Navy, Ex-Coast Guard या Ex-CAPF से होने चाहिए। रिटायरमेंट 5 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। सेवा से सम्मानपूर्वक रिटायर हुए हों।

Odisha Police Recruitment Age Limit: उम्र सीमा

ओडिशा पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो, Sepoy के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष (20 नवंबर 2024 तक)। Hav/Nk/LNk के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष (20 नवंबर 2024 तक)। किसी भी स्थिति में, 60 वर्ष की उम्र के बाद OSSF में सेवा नहीं दी जा सकती।

Odisha Police Recruitment Documents Required: जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट साथ लेकर आने होंगे (ऑरिजनल और सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी दोनों) जिसमें शामिल है पेंशन भुगतान आदेश (Pension Payment Order), डिस्चार्ज बुक (Discharge Book), एक्स-सर्विसमेन आईडी कार्ड, आधार कार्ड

ओडिशा पुलिस स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया और भर्ती का समय (Odisha police ossf recruitment 2025 application process)

ओडिशा पुलिस स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हर सोमवार सुबह 7 बजे SOG हेडक्वार्टर, चंदका, भुवनेश्वर पहुंचना होगा। अगर सोमवार को छुट्टी रहती है, तो भर्ती अगले कार्यदिवस पर होगी। सेवा की प्रकृति (Nature of Duty) की बात करें तो इस भर्ती में उम्मीदवारों की पोस्टिंग Anti-Naxal Operations या ओडिशा पुलिस द्वारा तय किए गए किसी भी कार्य में हो सकती है। शुरुआत में अनुबंध केवल एक साल के लिए होगा। यदि प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो इसे एक साल और बढ़ाया जा सकता है या फिर 60 साल की उम्र तक सेवा दी जा सकती है। यदि किसी कारण से कर्मचारी अनुपयुक्त पाया जाता है, तो 30 दिन का नोटिस देकर सेवा समाप्त की जा सकती है।

Odisha Police Special Striking Force Recruitment 2025 से जुड़ी खास बातें

  • यह भर्ती पूरी तरह से टर्म बेसिस पर होगी।
  • चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन और सुरक्षा बल में दोबारा सेवा देने का अवसर मिलेगा।
  • भर्ती से जुड़ी और डिटेल जानकारी के लिए आप ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है
Earth’s Rotation Day 2026: अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? जानिए चौंकाने वाले फैक्ट्स