JEE Advanced 2023: IIT बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं टॉपर वीसी रेड्डी, ये है लक्ष्य

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 टॉपर वीसी रेड्डी ने आल इंडिया रैंक वन हासिल करने में कड़ी मेहनत की है। जानिए उनके मेहनत, सक्सेस मंत्र और चुनौतियां।

एजुकेशन डेस्क। जेईई एडवांस 2023 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ ही जेईई एडवांस 2023 टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने JEE एडवांस्ड 2023 में 360 में से 341 अंक हासिल कर टॉप किया है। वीसी रेड्डी ने आॉल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। 

जेईई एडवांस के टॉपर श्री चैतन्य की ओर से इन्फिनिटी लर्न का स्टूडेंट था। वह टेक्नोलॉडी को अपग्रेड करने और सोसायटी को उसके लाभ पहुंचाने के लिए अपना योगदान देने के लिए IIT बॉम्बे में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एडमीशन लेना चाहता है। टॉपर वीसी रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड को इसलिए चुना था कि क्योंकि यह आईआईटी में ए़डमीशन के मौके देता है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स यहां देखें direcrt link

मेरी सक्सेस के तीन मूल मंत्र
वविला चिदविलास रेड्डी ने कहा कि जेईई एडवांस के लिए मेरी सफलता के पीछे तीन मूल मंत्र ही काम आए वह है डीटेल्ड स्टडी, मेहनत और बेस्ट टाइम मैनेजमेंट। इसके साथ ही पिछले कई वर्षों के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करता था। तमाम सोर्सेज से क्वेश्चन पेपर्स जुटाकर खुद है उन्हें प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए पूरा टाइम देता। मॉक टेस्ट देने के साथ रेगुलरली अपना सेल्फ असेस्टमेंट करता रहता। सेल्फ असेस्मेंट ने मुझे अपनी प्रोग्रेस और कमियों को जज करने में काफी हेल्प की जिससे में खुद में सुधार ला सका। कई  अनुभवी एक्सपर्ट से गाइडेंस भी लिया जिन्होंने मुझे काफी हेल्प की।

ये भी पढ़ें. JEE Advanced Result 2023: जेईई ए़डवांस में यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स के नाम, आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

डिस्प्लिन्ड और प्लान्ड वे में रूटीन बनाए रखा
वीसी रेड्डी ने कहा कि जेईई एडवांस की तैयारी और मैंने खुद को बहुत ही डिसिप्लिन्ड रखा। पढ़ाई के दौरान हर काम प्लान्ड वे में किया। मैंने अपना टाइम इंपॉर्टेंट सब्जेक्ट की स्टडी करने, प्रॉब्लम और सॉल्यूशन की प्रैक्टिस करने और की कॉन्सेप्ट को रिवाइज करने बांट लिया। हर सब्जेक्ट के लिए फिक्स टाइम स्लॉट तय किया और उसी के हिसाब से तैयारी की। कोर्स को शॉर्टकट में नहीं डीपली पढ़ा। 

जेईई एडवांस्ड की तैयारी में सबसे बड़ी चुनौती
वीसी रेड्डी ने कहा कि जेईई एडवांस्ड की तैयारी के दौरान सबसे  बड़ी चुनौती टाइम मैनेजमेंट करना था। इतना हैवी कोर्स और डेली की प्रैक्टिस के लिए सभी सब्जेक्ट्स कवर करना काफी मुश्किल रहता था। स्कूल की पढ़ाई, कोचिंग क्लास और सेल्फ स्टडी को लेकर तालमेल बैठाना काफी कठिन रहता था। वीसी रेड्डी ने जेईई की तैयारी करने सभी कैंडिडेट्स को केवल फॉर्मूले या कॉन्सेप्ट्स को याद करने के बजाय  उनके अंदर छिपे प्रिंसिपल्स को समझने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कैंडिडेट्स से रेगुलर प्रैक्टिस करने और प्रॉब्लम सुलझाने की क्षमता को बढ़ाना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'