JEE Main 2024 करेक्शन विंडो jeemain.nta.ac.in पर ओपन, फॉर्म में इस दिन तक कर सकते हैं सुधार

Published : Dec 07, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : Dec 07, 2023, 10:04 AM IST
JEE Main 2024 correction window opens

सार

JEE Main 2024 correction window opens: जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना है, वे jeemain.nta.ac.in पर लॉगइन करके करेक्शन कर सकते हैं। समय सीमा 8 दिसंबर रात 11:50 बजे तक है।

JEE Main 2024 correction window opens: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2024 सत्र 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिन उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में बदलाव करना है, वे jeemain.nta.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं और कर सकते हैं। समय सीमा 8 दिसंबर रात 11:50 बजे है।

एनटीए ने नोटिस में क्या कहा गया?

एनटीए ने नोटिस में कहा है कि उक्त परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट (https://jeemain.nta.ac.in/) पर जाएं और अपने डिटेल वेरिफाइड करें। उन्हें सलाह दी जाती है कि यदि आवश्यक हो, तो वे अपने संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म में अपने डिटेल में सुधार करें। उम्मीदवारों को 08 दिसंबर 2023 (रात 11:50 बजे तक) तक सुधार करने की अनुमति है। इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा डिटेल में कोई करेक्शन नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।

जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें?

  • jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक खोलें या कैंडिडेट पेज पर लॉगिन करें।
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • यदि आवश्यक हो तो जरूरी बदलाव करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • डिटेल सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल पेज का स्क्रीनशॉट लें।

 

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम 24 जनवरी से

जेईई मेन 2024 सत्र 1 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य भाग लेने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट भी करेगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज