IGNOU Recruitment 2023: JAT और स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए करें आवेदन, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स

Published : Dec 06, 2023, 12:57 PM IST
IGNOU Recruitment 2023

सार

IGNOU Recruitment 2023: इच्छुक व योग्य कैंडिडेट Exams.nta.ac.in पर 102 JAT और स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक अपने आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं।

इग्नू भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 102 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 50 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (जेएटी) के पद के लिए हैं और 52 रिक्तियां स्टेनोग्राफर के पद के लिए हैं।

इग्नू भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

अनारक्षित (यूआर) और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, महिला और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है।

इग्नू भर्ती 2023 आयु सीमा

जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इग्नू भर्ती 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें

कौन हैं IPS ऑफिसर आदित्य कुमार? HC जस्टिस की फर्जी वाट्सएप प्रोफाइल बना DGP को किये कॉल, अब सेरेंडर

बैरिल वन्नेइहसांगी कौन हैं? जो बनी मिजोरम की सबसे कम उम्र की वुमन MLA

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज