कौन हैं बैरिल वन्नेइहसांगी? जो बनी मिजोरम की सबसे कम उम्र की महिला MLA
Education Dec 06 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी कौन है?
बैरिल वन्नेइहसांगी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में आइजवाल सौंथ-III निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। 32 साल की बैरिल राज्य की सबसे कम उम्र की महिला विधायक बनीं।
Image credits: social media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम इलेक्शन रिजल्ट
वह जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) की सदस्य हैं, जिन्होंने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार एफ लालनुनमाविया को 9,370 वोटों से हराया।
Image credits: social media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी एजुकेशन
बैरिल वन्नेइहसांगी ने मेघालय के शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है।
Image credits: social media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी करियर
इससे पहले वह एक टीवी प्रेजेंटर, एंकर और होस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी इंस्टाग्राम
बैरिल वन्नेइहसांगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 253k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Image credits: soical media
Hindi
बैरिल वन्नेइहसांगी आपराधिक रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के अनुसार बैरिल वन्नेइहसांगी के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
लैंगिक समानता की वकालत
बैरिल वन्नेइहसांगी ने लैंगिक समानता की वकालत की है और इसके पक्ष में बात की है।