
JEE Main 2025 Chennai State Topper Sunay Yadav Success Story: चेन्नई के गोपालपुरम में स्थित नारायणा ओलंपियाड स्कूल के छात्र सुनय यादव ने JEE Main 2025 परीक्षा के पहले सत्र में 99.993 परसेंटाइल हासिल करके राज्य टॉपर का खिताब अपने नाम कर लिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 22 से 29 जनवरी के बीच आयोजित जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए, जिसमें देशभर से 12 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
सुनय यादव का सपना है IIT बॉम्बे में प्रवेश पाना। पिछले दो सालों से उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से JEE की तैयारी की है। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी चुनौती पार की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 रिजल्ट जारी: 14 छात्रों को 100 NTA स्कोर, देखें टॉपर्स लिस्ट और पूरी डिटेल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सुनय यादव ने अपने JEE Main एग्जाम का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि फिजिक्स का पेपर मध्यम था और मैथ्स के प्रश्न लम्बे थे, वहीं कुछ कैमेस्ट्री के प्रश्नों से वे भ्रमित हो गये थे। उन्होंने कहा कि अपने स्कोर में सुधार के लिए वे जेईई मेन के दूसरे सत्र में फिर से बैठना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 Topper Story: 100 परसेंटाइल पाने वाले टॉपर विशद जैन ने बताया, कैसे मॉक टेस्ट से मिली बड़ी सफलता
नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक पोंगुरू शरणी ने कहा कि कुल मिलाकर परिणाम संतोषजनक हैं। इस वर्ष पेपर पिछले साल की तुलना में लंबा था और छात्रों को फिजिक्स का पेपर काफी कठिन लगा था। FIITJEE चेन्नई के उप निदेशक बी. पवन कुमार के अनुसार, इस वर्ष 10 से अधिक छात्रों ने 99.9 प्रतिशताइल हासिल किया है और एक छात्र ने कैमेस्ट्री में पूरे मार्क्स हासिल किये हैं।
अब आगे JEE रैंकिंग के साथ ही दूसरे सेशन के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। वहीं JEE (Main) परीक्षा के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को JEE Advanced परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। सुनय यादव का यह शानदार प्रदर्शन न केवल उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। चुनौतियों के बावजूद, यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित है।