
JEE Main 2025 Exam Session 2 City Intimation Released: जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से कैंडिडेट को यह जानकारी दी जाती है कि उनका एग्जाम सेंटर कौन से शहर में है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड की जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। परीक्षा से पहले NTA की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा।
बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। BE/BTech (पेपर 1) परीक्षा पहले 5 दिन आयोजित होगी। और BArch और BPlanning (पेपर 2) की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी।
JEE Main 2025 Exam City Slip Direct Link To Download
इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की पूरी डिटेल, टाइमिंग और जरूरी गाइडलाइन होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन प्रिंटेड एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दो डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किए गए हैं। सभी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi