JEE Main 2025 Exam City Slip Out: जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

Published : Mar 20, 2025, 06:29 PM IST
jee mains 2025 Session 2 application correction window

सार

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है। jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी, एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

JEE Main 2025 Exam Session 2 City Intimation Released: जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से कैंडिडेट को यह जानकारी दी जाती है कि उनका एग्जाम सेंटर कौन से शहर में है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड की जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। परीक्षा से पहले NTA की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा।

कब होगी जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा?

बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। BE/BTech (पेपर 1) परीक्षा पहले 5 दिन आयोजित होगी। और BArch और BPlanning (पेपर 2) की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी।

जेईई मेन 2025 सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर "Session 2 Exam City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • सबमिट करें और अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

JEE Main 2025 Exam City Slip Direct Link To Download

जेईई मेन 2025 सेशन 2 का एडमिट कार्ड कब आएगा?

इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की पूरी डिटेल, टाइमिंग और जरूरी गाइडलाइन होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन प्रिंटेड एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दो डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किए गए हैं। सभी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग