Boost Memory and Focus: ये 6 आसान आदतें, स्टूडेंट्स के दिमाग को बनाएंगी तेज, याददाश्त और फोकस होगा जबरदस्त

Published : Mar 20, 2025, 04:18 PM ISTUpdated : Mar 20, 2025, 04:21 PM IST
Boost Memory and Focus in just 15 minutes

सार

How to Boost Memory: पढ़ाई में बेहतर करने के लिए दिमाग को तेज और फोकस बढ़ाना जरूरी है। ये 6 आसान तरीके अपनाएं और सिर्फ 15-20 मिनट में अपनी ब्रेन पावर को बूस्ट करें।

Boost Memory and Focus: आज के प्रतिस्पर्धी दौर में पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि तेज दिमाग और बेहतर फोकस भी जरूरी है। अगर स्टूडेंट्स की याददाश्त कमजोर हो या ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो, तो अच्छे नंबर लाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन कुछ आसान आदतें अपनाकर दिमाग की शक्ति बढ़ाई जा सकती है। सुबह का समय हमारे दिमाग को सक्रिय करने के लिए सबसे सही होता है। इस समय कुछ विशेष एक्सरसाइज और एक्टिविटीज करने से मेमोरी पावर, लॉजिकल थिंकिंग और फोकस को बेहतर बनाया जा सकता है। यहां हम आपको 6 आसान लेकिन असरदार आदतें बता रहे हैं, जो सिर्फ 15-20 मिनट में आपकी ब्रेन पावर को जबरदस्त तरीके से बूस्ट कर सकती हैं।

गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज (Deep Breathing)- 2 मिनट

सुबह उठते ही गहरी सांस लेना (Deep Breathing) दिमाग को तुरंत एक्टिव करता है और स्ट्रेस को कम करता है। इसे करने के लिए नाक से 4 सेकंड तक गहरी सांस लें। अब 4 सेकंड तक रोकें, फिर मुंह से 6 सेकंड में धीरे-धीरे छोड़ें। यह ब्रेन को ऑक्सीजन पहुंचाकर फोकस बढ़ाने और कंसंट्रेशन सुधारने में मदद करता है।

आंखों की एक्सरसाइज (Eye Exercise)- 2 मिनट

अगर आप लंबे समय तक पढ़ाई या स्क्रीन पर काम करते हैं, तो यह आई एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। बिना सिर हिलाए, आंखों को बाएं-दाएं और ऊपर-नीचे घुमाएं। फिर घड़ी की दिशा और उल्टी दिशा में घुमाएं। आई स्ट्रेस कम होता है, विज़ुअल मेमोरी तेज होती है और पढ़ाई के दौरान फोकस बेहतर होता है।

याददाश्त तेज करने की एक्सरसाइज (Memory Boosting)- 3 मिनट

अगर आप पढ़ा हुआ जल्दी भूल जाते हैं, तो यह मेमोरी बूस्टिंग एक्सरसाइज जरूर करें। सुबह के समय पिछले दिन की घटनाओं को याद करने की कोशिश करें। कुछ कठिन शब्द लिखें और एक मिनट बाद उन्हें याद करने की कोशिश करें। इससे शॉर्ट-टर्म मेमोरी तेज होती है और सोचने की गति (Thinking Speed) बढ़ती है।

माइंडफुल मेडिटेशन (Mindful Meditation)- 5 मिनट

अगर पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान जल्दी भटक जाता है, तो माइंडफुल मेडिटेशन आपकी मदद कर सकता है। शांत जगह पर बैठें, आंखें बंद करें और सांसों पर ध्यान केंद्रित करें। ब्रेन फॉग दूर होता है, एकाग्रता (Concentration) बढ़ती है और पढ़ाई में मन लगता है।

जोर से पढ़ने की आदत (Reading Aloud)- 4 मिनट

अगर आप पढ़ी हुई चीजें जल्दी भूल जाते हैं, तो जोर से पढ़ने की आदत डालें। किसी किताब, अखबार या नोट्स को जोर से पढ़ें। इससे याददाश्त मजबूत होगी और उच्चारण (Pronunciation) बेहतर होगा। यह ब्रेन को अलर्ट रखता है और समझने की क्षमता (Comprehension Skills) तेज करता है।

हल्की स्ट्रेचिंग या टहलना (Light Exercise)- 5 मिनट

दिमागी क्षमता को बढ़ाने के लिए हल्की स्ट्रेचिंग या वॉकिंग जरूरी है। सुबह 5 मिनट वॉक करें या हल्की स्ट्रेचिंग करें। शरीर की हर हरकत पर ध्यान दें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे ब्रेन की कार्यक्षमता (Cognitive Function) बढ़ती है।

अगर स्टूडेंट्स सुबह सिर्फ 15-20 मिनट इन आदतों को अपनाते हैं, तो उनकी याददाश्त, फोकस और सोचने की क्षमता में गजब का सुधार होगा। इससे पढ़ाई में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा और एग्जाम्स में शानदार रिजल्ट आएगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?