2014 बैच की IFS ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
निधि तिवारी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। उनके बेहतरीन काम को देखते हुए अब उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निधि तिवारी को पीएम के प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर रहते हुए PM मोदी के दैनिक कार्यों का कार्डिनेशन, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बनाना होगा।
बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी का यह पद बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि प्राइवेट सेक्रेटरी सीधे प्रधानमंत्री के कार्यों में सहयोग करता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में प्राइवेट सेक्रेटरी का वेतन Pay Matrix Level-14 के तहत निर्धारित किया जाता है। इस स्तर पर निधि तिवारी की मंथली सैलरी ₹1,44,200 होगी।
सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी को महंगाई भत्ता (DA), हाउस अलाउंस (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
निधि तिवारी ने 2014 में IFS ज्वाइन किया था। विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और Disarmament & International Security Affairs विभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम कर चुकी हैं।
नवंबर 2022 में IFS निधि तिवारी को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था।
निधि तिवारी का जन्म PM मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में हुआ है। उन्होंने UPSC 2013 में 96वीं रैंक हासिल कर IFS ज्वाइन किया था।
UPSC में सफलता से पहले वे वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में काम कर चुकी हैं। अब, बतौर PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी, निधि तिवारी की भूमिका अहम होने वाली है।