CBSE बोर्ड में 96%, IIT से B.Tech, अब क्या कर रहे पुलकित केजरीवाल
Hindi

CBSE बोर्ड में 96%, IIT से B.Tech, अब क्या कर रहे पुलकित केजरीवाल

IITian पुलकित केजरीवाल का करियर
Hindi

IITian पुलकित केजरीवाल का करियर

IIT-JEE परीक्षा पास करना आसान नहीं होता, जहां हर सीट के लिए हजारों छात्र संघर्ष करते हैं। लेकिन पुलकित केजरीवाल ने अपनी मेहनत से इस कठिन परीक्षा को सफलतापूर्वक पार किया।

Image credits: Getty
पुलकित केजरीवाल का CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन
Hindi

पुलकित केजरीवाल का CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन

पुलकित ने 2019 में CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.4% अंक हासिल किए। उन्होंने 10वीं बोर्ड में भी शानदार 10 CGPA हासिल किए थे।

Image credits: Getty
पुलकित केजरीवाल की मां सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा
Hindi

पुलकित केजरीवाल की मां सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने के बाद उनकी मां सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया (X, पहले ट्विटर) पर लिखा- भगवान की कृपा से बेटे ने CBSE 12वीं में 96.4% अंक प्राप्त किए। अत्यधिक आभार।

Image credits: social media
Hindi

JEE परीक्षा पास कर IIT दिल्ली पहुंचे

12वीं के बाद पुलकित ने JEE Main और JEE Advanced दोनों परीक्षाएं पास कीं और IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने B.Tech (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की।

Image credits: Getty
Hindi

केजरीवाल परिवार का एजुकेशन

पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, खुद भी IIT से पढ़े हैं। उन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल के माता-पिता दोनों रह चुके हैं IRS ऑफिसर

पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल इंजीनियरिंग करने के बाद UPSC पास करके भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में शामिल हुए। उनकी मां सुनीता केजरीवाल भी IRS अधिकारी रह चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल भी पढ़ाई में रही अव्वल, CBSE बोर्ड नंबर

पुलकत की बहन हर्षिता केजरीवाल भी पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने 10वीं में 98% और 12वीं में 96% मार्क्स हासिल किए थे। 

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल भी आईआईटीयन

इसके बाद हर्षिता केजरीवाल ने IIT-JEE Advanced पास किया और ऑल इंडिया रैंक 3322 प्राप्त की। फिर IIT दिल्ली से अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

क्पा करते हैं पुलकित केजरीवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित केजरीवाल फिलहाल FinMechanic नामक एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी

पुलकित केजरीवाल और उनके परिवार ने जिस शैक्षिक उत्कृष्टता की विरासत को आगे बढ़ाया, वह यह दर्शाता है कि मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है।

Image credits: Getty

आपका IQ कितना तेज है? जानिए इन 8 ट्रिकी ब्रेन पजल्स के जवाब देकर!

दिमाग के धागे खोल देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल! सोचने की ताकत है तो जवाब दें

भूकंप से टूटा म्यांमार का ऐतिहासिक अवा ब्रिज! जानिए इसका इतिहास, Facts

IQ Test: टॉपर्स को भी उलझा देते हैं ये 8 सवाल! क्या आप हल कर सकते हैं?