IQ Test: टॉपर्स को भी उलझा देते हैं ये 8 सवाल! क्या आप हल कर सकते हैं?
Hindi

IQ Test: टॉपर्स को भी उलझा देते हैं ये 8 सवाल! क्या आप हल कर सकते हैं?

 IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
मैचस्टिक पजल  प्रश्न: 1
Hindi

मैचस्टिक पजल प्रश्न: 1

6 माचिस की तीलियां हैं, बिना तोड़े कैसे 4 बराबर त्रिकोणों में बदल सकते हैं?

A) 2 तीलियां जोड़ें

B) पिरामिड के आकार में खड़ा करें

C) 4 तीलियां रखें, 2 हटाएं

D) तीलियों को क्रॉस में रखें

Image credits: Getty
गणित पहेली (Math Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

गणित पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 2

तीन संख्याओं का औसत 15 है। यदि दो संख्याएं 12 और 18 हैं, तो तीसरी संख्या क्या होगी?

(A) 14

(B) 15

(C) 16

(D) 12

Image credits: Getty
Hindi

दिशा सम्बंधित प्रश्न (Direction Test) प्रश्न: 3

एक व्यक्ति उत्तर की ओर 5 किमी जाता है, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी जाता है। उसके बाद फिर दाएं मुड़कर 5 किमी जाता है। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पश्चिम

(D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन क्वेश्चन प्रश्न: 4

राम ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, "इनकी मां मेरी मां की इकलौती बहन हैं।" राम उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) मामा

(D) भतीजा

Image credits: Getty
Hindi

संख्याओं की श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 5

निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?

2, 6, 12, 20, 30, ?

(A) 35

(B) 40

(C) 42

(D) 50

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 6

यदि 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 7 + 3 = ?

(A) 21010

(B) 10021

(C) 30110

(D) 21030

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्न प्रश्न: 7

यदि "APPLE" को "ELPPA" लिखा जाता है, तो "ORANGE" को कैसे लिखा जाएगा?

(A) EGNARO

(B) GNAREO

(C) RGAENO

(D) GRAENO

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न: 8

किसी शब्द में से केवल एक अक्षर को हटाने पर ‘MANGO’ शब्द बनता है, वह शब्द क्या होगा?

(A) MANGOT

(B) MANGRO

(C) MANGOO

(D) BANGO

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) उन्हें पिरामिड के आकार में खड़ा करें।

2 उत्तर: (B) 15

3 उत्तर: (D) पूर्व

4 उत्तर: (C) मामा

5 उत्तर: (C) 42

6 उत्तर: (A) 21010

7 उत्तर: (A) EGNARO

8 उत्तर: (B) MANGRO

Image credits: Getty

जॉब छोड़ 3.5 लाख किए इन्वेस्ट, आज 300 Cr का कारोबार चला रही निधि यादव

NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन सी है? कितने सालों में मिलता है प्रमोशन

IQ Test: गूगल को भी चकमा देने वाले 8 सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?

दुबई से कितना सोना ला सकते हैं? पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग हैं नियम