कभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डेलॉयट में जॉब करने वाली निधि यादव ने जब अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाया, तो उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल डाला। जानिए इंदौर की निधि यादव की सफलता की कहानी।
फैशन की दुनिया में कुछ बड़ा करने का जुनून था, इसलिए उन्होंने इटली के पोलिमोडा फैशन स्कूल से कोर्स किया और वहां नौकरी भी मिली, लेकिन अपने परिवार और देश के लिए वह भारत लौट आईं।
निधि का मन कॉर्पोरेट जॉब में नहीं लग रहा था। अलग करने की चाह में उन्होंने फैशन ब्रांड Aks Clothing की नींव रखी। इसे उन्होंने सिर्फ 3.5 लाख रुपये से अपने 2BHK फ्लैट से शुरू किया।
बिजनेस शुरू करने से पहले निधि यादव ने करीब 6 महीने तक जारा के बिजनेस मॉडल को समझा और सीखा कि तेजी से बदलते ट्रेंड ही ब्रांड को आगे ले जाते हैं।
इसी रणनीति को अपनाते हुए निधि यादव ने हर दो हफ्ते में 20 नई डिजाइन लॉन्च करने का फैसला किया, जो बाद में उनकी सफलता की बड़ी वजह बनी।
कंपनी का पहला साल 2014 और टर्नओवर सिर्फ 1.60 करोड़ रुपये। 2015 में ब्रांड को पहचान मिली और टर्नओवर 8.50 करोड़ पहुंच गया। 2018 में Aks ने 48 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
साल 2021 में बिना किसी बाहरी निवेश के कंपनी का रेवेन्यू 200 करोड़ के पार चला गया। जो 2025 तक 300 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है।
जब Aks नया था, निधि और उनके पति हर वीकेंड पर गुरुग्राम से जयपुर जाते थे, वो भी अपनी नन्हीं बेटी के साथ, ताकि अच्छे कपड़े और कारीगर मिल सकें।
धीरे-धीरे उनका नेटवर्क बढ़ता गया और अब Aks की पूरी सप्लाई चेन मजबूत हो चुकी है। जो निधि यादव के जज्बे और जुनून की कहानी खुद बयां करती है।
निधि यादव के पति सतपाल यादव ने IIM कोझिकोड से MBA की पढ़ाई पूरी की है। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सुनिधि है।