दुबई से कितना सोना ला सकते हैं? पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग हैं नियम
Hindi

दुबई से कितना सोना ला सकते हैं? पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग हैं नियम

दुबई का सोना क्यों खास?
Hindi

दुबई का सोना क्यों खास?

दुबई का सोना न सिर्फ बेहतरीन क्वालिटी का होता है, बल्कि भारत की तुलना में सस्ता भी मिलता है। यही वजह है कि भारतीय यात्री यहां से सोना खरीदकर लाने में रुचि दिखाते हैं।

Image credits: Getty
दुबई से कितना सोना ला सकते हैं भारतीय?
Hindi

दुबई से कितना सोना ला सकते हैं भारतीय?

दुबई से भारत लौट रहे हैं, तो कुछ ग्राम ही सोना ला सकते हैं। पुरुषों को 20 ग्राम (50,000 रुपये तक) और महिलाओं को 40 ग्राम (1 लाख रुपये तक) तक बिना कस्टम ड्यूटी सोना लाने की छूट है।

Image credits: freepik
दुबई से आभूषण के रूप में ही लाना होगा सोना
Hindi

दुबई से आभूषण के रूप में ही लाना होगा सोना

दुबई से बिना कस्टम ड्यूटी के सोना लाने की शर्त यह है कि वह ज्वेलरी के रूप में होना चाहिए। अगर आप सोने के बिस्किट या सिक्के लाते हैं, तो आपको इस पर टैक्स देना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

दुबई से पुरुष अधिकतम कितना सोना ला सकते हैं?

अगर कोई व्यक्ति 6 महीने से अधिक समय तक दुबई में रहा है, तो वह अधिकतम 1 किलोग्राम तक सोना ला सकता है। हालांकि, इस पर उसे तय कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

दुबई से सोना लाने में महिलाओं के लिए ज्यादा छूट

दुबई से सोना लाने में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में राहत दी गई है। वे 40 ग्राम तक का सोना बिना कस्टम ड्यूटी के ला सकती हैं। लेकिन यदि यह सीमा पार होती है, तो टैक्स देनी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

दुबई से सोना लाने में कस्टम ड्यूटी कब देनी होगी?

अगर आपके पास तय सीमा से ज्यादा सोना है, तो इसे भारत लाने पर कस्टम अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी होगी और तय शुल्क अदा करना अनिवार्य होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

गलत तरीके से सोना लाने पर होगी सख्त कार्रवाई

अगर आप बिना बताए तय सीमा से अधिक सोना लाने की कोशिश करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो आपका सोना जब्त हो सकता है और भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोने की चमक में कानून न भूलें!

दुबई का सोना जितना आकर्षक है, उतना ही जरूरी है कि इसे लाने के नियमों को भी ध्यान में रखा जाए। वर्ना एक छोटी सी गलती आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। इसलिए सभी नियम अच्छी तरह समझ लें।

Image credits: Freepik

इंडियन रेलवे में लोको पायलट कैसे बनें? कितनी मिलती है सैलरी

12वीं में 50% से कम नंबर? टेंशन नहीं! ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

शार्प माइंड चैलेंज! इन 7 सवालों के सही जवाब देने वाले असली टैलेंटेड

धरती पर एक साथ कितने लोग खड़े हो सकते हैं? क्या आपने कभी सोचा