दिमाग के धागे खोल देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल! सोचने की ताकत है तो जवाब दें
Hindi

दिमाग के धागे खोल देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल! सोचने की ताकत है तो जवाब दें

IQ के 7 मजेदार सवाल
Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर कर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
दिमागी पहेली (Logical Puzzle)  प्रश्न: 1
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1

एक आदमी जेल में बंद है। उसे रोज एक ही नियम के तहत खाना मिलता है- हर दिन पहले दिन से दोगुना।पहले दिन उसे 1 रोटी मिली तो 30वें दिन कितनी मिलेंगी?

A) 2³⁰ - 1

B) 2²⁹

C) 2³¹ - 1

D) 2²⁸

Image credits: Getty
वर्ड पजल (Word Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 2

किस शब्द में W आता है लेकिन उसे U की तरह पढ़ा जाता है?

(A) Whole

(B) Write

(C) Wrong

(D) Wrap

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पज़ल (Word Puzzle) प्रश्न: 3

कौन सा ऐसा शब्द है जिसे उल्टा भी पढ़ें तो वही शब्द रहता है?

(A) RADAR

(B) WORLD

(C) TEACH

(D) PAPER

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation Question) प्रश्न: 4

एक आदमी ने लड़की की ओर इशारा करके कहा- "यह मेरे भाई की पत्नी की बेटी की बहन है।" लड़की का आदमी से क्या रिश्ता है?

(A) भतीजी

(B) बेटी

(C) बहन

(D) पत्नी

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning Puzzle) प्रश्न: 5

एक पेड़ पर कुछ तोते बैठे थे। उनमें से 6 उड़ गए, अब 10 तोते बचे हैं। तो पेड़ पर कितने तोते थे?

(A) 10

(B) 16

(C) 15

(D) 20

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) प्रश्न: 6

अगर 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 6 + 3 = ?

(A) 1893

(B) 1890

(C) 1812

(D) 1992

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 7

अगर APPLE को ELPPA लिखा जाता है, तो MANGO को कैसे लिखा जाएगा?

(A) ONAGM

(B) OGNAM

(C) GNOMA

(D) AGNOM

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) 2²⁹

2 उत्तर: (A) Whole

3 उत्तर: (A) RADAR

4 उत्तर: (B) बेटी

5 उत्तर: (B) 16

6 उत्तर: (A) 1893

7 उत्तर: (B) OGNAM

Image credits: Getty

भूकंप से टूटा म्यांमार का ऐतिहासिक अवा ब्रिज! जानिए इसका इतिहास, Facts

IQ Test: टॉपर्स को भी उलझा देते हैं ये 8 सवाल! क्या आप हल कर सकते हैं?

जॉब छोड़ 3.5 लाख किए इन्वेस्ट, आज 300 Cr का कारोबार चला रही निधि यादव

NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन सी है? कितने सालों में मिलता है प्रमोशन