बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आ चुका है और CBSE समेत कई अन्य बोर्ड्स के रिजल्ट्स भी जल्द आने वाले हैं। अब छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है 10वीं के बाद आगे कौन-सा स्ट्रीम चुनें?
सही करियर बनाने के लिए 10वीं के बाद सही स्ट्रीम चुनना जरूरी है। अक्सर छात्र परिवार-दोस्तों के दबाव में कोई भी स्ट्रीम ले लेते हैं, लेकिन बाद में पछताना पड़ता है। ऐसी गलती न करें।
10वीं के बाद आगे की पढ़ाई भारत में 3 मुख्य स्ट्रीम में होती है। जिसमें साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) हैं।
10वीं के बाद कुछ स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेस भी मिलते हैं। स्ट्रीम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि यह आपके भविष्य को प्रभावित करेगा। इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें।
स्ट्रीम चुनने के लिए अपनी रुचि पहचानें। गणित-लॉजिकल थिंकिंग अच्छी है, तो साइंस स्ट्रीम सही रहेगा। क्रिएटिविटी है तो आर्ट्स और बिजनेस-फाइनेंस में रुचि हो, तो कॉमर्स अच्छा विकल्प है।
अगर अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं 10वीं के बाद क्या स्ट्रीम लें, तो करियर काउंसलर या सीनियर्स से सलाह लें। सही गाइडेंस आपके भविष्य को संवार सकता है।
अपनी रुचि, स्किल और भविष्य के करियर को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीम चुनें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, क्योंकि यह फैसला आपके पूरे जीवन को प्रभावित करेगा।