10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें? जानें आसान तरीका
Hindi

10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें? जानें आसान तरीका

 10वीं के बाद कौन-सा स्ट्रीम चुनें? दूर करें कंफ्यूजन
Hindi

10वीं के बाद कौन-सा स्ट्रीम चुनें? दूर करें कंफ्यूजन

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आ चुका है और CBSE समेत कई अन्य बोर्ड्स के रिजल्ट्स भी जल्द आने वाले हैं। अब छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल है 10वीं के बाद आगे कौन-सा स्ट्रीम चुनें?

Image credits: Getty
सही करियर के लिए 10वीं के बाद सही स्ट्रीम चुनना बहुत जरूरी
Hindi

सही करियर के लिए 10वीं के बाद सही स्ट्रीम चुनना बहुत जरूरी

सही करियर बनाने के लिए 10वीं के बाद सही स्ट्रीम चुनना जरूरी है। अक्सर छात्र परिवार-दोस्तों के दबाव में कोई भी स्ट्रीम ले लेते हैं, लेकिन बाद में पछताना पड़ता है। ऐसी गलती न करें।

Image credits: Getty
10वीं के बाद कौन-कौन से स्ट्रीम के हैं ऑप्शन?
Hindi

10वीं के बाद कौन-कौन से स्ट्रीम के हैं ऑप्शन?

10वीं के बाद आगे की पढ़ाई भारत में 3 मुख्य स्ट्रीम में होती है। जिसमें साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10वीं के बाद वोकेशनल कोर्सेस के भी ऑप्शन

10वीं के बाद कुछ स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेस भी मिलते हैं। स्ट्रीम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि यह आपके भविष्य को प्रभावित करेगा। इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें।

Image credits: Getty
Hindi

सही स्ट्रीम चुनने के लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी

स्ट्रीम चुनने के लिए अपनी रुचि पहचानें। गणित-लॉजिकल थिंकिंग अच्छी है, तो साइंस स्ट्रीम सही रहेगा। क्रिएटिविटी है तो आर्ट्स और बिजनेस-फाइनेंस में रुचि हो, तो कॉमर्स अच्छा विकल्प है।

Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रीम सेलेक्ट करते समय भविष्य के करियर पर भी रखें नजर

  • डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं? साइंस लें।
  • बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस में करियर बनाना है? कॉमर्स चुनें।
  • सिविल सर्विसेज, टीचिंग, लॉ, डिजाइनिंग करियर के लिए आर्ट्स सही रहेगा।
Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रीम चुनने में कन्फ्यूजन हो तो एक्सपर्ट से सलाह लें

अगर अभी भी तय नहीं कर पा रहे हैं 10वीं के बाद क्या स्ट्रीम लें, तो करियर काउंसलर या सीनियर्स से सलाह लें। सही गाइडेंस आपके भविष्य को संवार सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें

अपनी रुचि, स्किल और भविष्य के करियर को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीम चुनें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, क्योंकि यह फैसला आपके पूरे जीवन को प्रभावित करेगा।

Image credits: Getty

CBSE बोर्ड में 96%, IIT से B.Tech, अब क्या कर रहे पुलकित केजरीवाल

आपका IQ कितना तेज है? जानिए इन 8 ट्रिकी ब्रेन पजल्स के जवाब देकर!

दिमाग के धागे खोल देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल! सोचने की ताकत है तो जवाब दें

भूकंप से टूटा म्यांमार का ऐतिहासिक अवा ब्रिज! जानिए इसका इतिहास, Facts