निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव, जानिए कौन हैं ये IFS अफसर
Hindi

निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव, जानिए कौन हैं ये IFS अफसर

निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी
Hindi

निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

भारत सरकार ने सोमवार को IFS ऑफिसर निधि तिवारी (बैच 2014) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया है। 

Image credits: social media
निधि तिवारी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी
Hindi

निधि तिवारी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी

निधि तिवारी के PM मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी बनने के संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आदेश जारी किया, जिसमें कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी।

Image credits: social media
कौन हैं निधि तिवारी
Hindi

कौन हैं निधि तिवारी

निधि तिवारी का जन्म वाराणसी के महमूरगंज में हुआ, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है।

Image credits: social media
Hindi

IFS निधि तिवारी की UPSC रैंक

निधि तिवारी 2013 में UPSC परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल कर भारतीय विदेश सेवा (IFS) में आईं। वह 2014 बैच की IFS ऑफिसर हैं।

Image credits: social media
Hindi

निधि तिवारी का करियर

UPSC क्लियर करने से पहले निधि तिवारी वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर काम कर रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

निधि तिवारी की विदेश मंत्रालय में अहम भूमिका

UPSC क्लियर करने के बाद विदेश सेवा में शामिल हो कर निधि तिवारी ने विदेश मंत्रालय (MEA) के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में काम किया।

Image credits: social media
Hindi

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

जनवरी 2023 से निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत थीं। इसके पहले 2022 में वह अंडर सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हुई थीं।

Image credits: social media
Hindi

निधि तिवारी के पास है विदेश नीति और सुरक्षा मामलों में विशेषज्ञता

निधि तिवारी ने पीएमओ में 'विदेश और सुरक्षा' सेक्शन में काम किया और सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं।

Image credits: social media
Hindi

भारत की G20 अध्यक्षता में निधि तिवारी का अहम योगदान

निधि तिवारी ने परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और विदेश नीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान दिया।

Image credits: social media
Hindi

निधि तिवारी नियुक्ति को-टर्मिनस बेस्ड

PM की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त की गई निधि तिवारी की यह नियुक्ति को-टर्मिनस बेस्ड होगी, यानी जब तक PM चाहेंगे, तब तक वह इस पद पर रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

निधि तिवारी की सैलरी

PM की प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि तिवारी लेवल-14 पे मैट्रिक्स पर काम करेंगी। यानी उनकी मंथली सैलरी करीब 1,44,200 रुपए होगी। साथ ही DA, HRA, TA व अन्य अलाउंसेज भी मिलेंगी।

Image credits: social media

10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें? जानें आसान तरीका

CBSE बोर्ड में 96%, IIT से B.Tech, अब क्या कर रहे पुलकित केजरीवाल

आपका IQ कितना तेज है? जानिए इन 8 ट्रिकी ब्रेन पजल्स के जवाब देकर!

दिमाग के धागे खोल देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल! सोचने की ताकत है तो जवाब दें