
JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 (Session-1) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं पाई गई हैं। ऐसे उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करने के लिए कहा गया है और उन्हें अपनी तस्वीर को सही स्पेसिफिकेशन के अनुसार अपलोड करने का मौका दिया गया है। उम्मीदवारों को 17 जनवरी 2025, 11:50 बजे तक सही तस्वीर अपलोड करनी होगी।
NTA ने कहा, "कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं पाई गई हैं। ऐसे में इन उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर को सही स्पेसिफिकेशन में अपलोड करने का मौका दिया गया है ताकि उनकी आवेदन पत्र को अस्वीकृत होने से बचाया जा सके।" ऐसे सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई है।
ये भी पढ़ें- SWAYAM पर IIT मद्रास के टॉप 5 फ्री कोर्स, CS प्रोफेशनल्स के लिए शानदार मौका
उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर को निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन के अनुसार अपलोड करना होगा-
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी टैलेंट का पिटारा, हुनर कूट-कूट कर भरे
जो उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं या जिनकी तस्वीरें अस्पष्ट हैं, उनका आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार की तस्वीरें जाली (फैब्रिकेटेड), हैंडमेड, या कंप्यूटर द्वारा बनाई हुई पाई जाती हैं, तो उनका आवेदन को अनुचित साधन का इस्तेमाल मानकर अस्वीकृत कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोटो अपलोड करते समय कोई गड़बड़ी नहीं हो ताकि उनकी आवेदन प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके।
ये भी पढ़ें- UPSC क्रैक करने में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स सबसे आगे? चौंका देगा आंकड़ा