
JEE Main 2025 Session 2 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के सेशन 2 (अप्रैल) के लिए Provisional Answer Key जारी कर दी है। जिन छात्रों ने Paper 1 (BE/BTech) की परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर और आपकी रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। अगर आपको किसी सवाल के उत्तर पर आपत्ति है, तो आप उस पर चैलेंज दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न ₹200 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। चैलेंज दर्ज करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल रात 11:50 बजे तक है।
JEE Mains Paper 1 Provisional Answer key Direct link to Download and Raise Objections
आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को ₹200 प्रति प्रश्न फीस पेमेंट करने होंगे। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग से किया जाता सकता है। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 13 अप्रैल 2025, रात 11:50 बजे तक है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना फीस के कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सही पाए गए चैलेंज को एक्सपर्ट्स द्वारा जांच के बाद Final Answer Key में अपडेट किया जाएगा। जेईई मेन रिजल्ट इन्हीं फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। किसी कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया जाएगा कि उसकी आपत्ति स्वीकार हुई या नहीं। आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in है। अगर आप JEE Main Session 2 में शामिल हुए थे, तो यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। सही जवाब को लेकर कोई भी डाउट है, तो समय रहते चैलेंज जरूर करें।