
RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने Assistant Loco Pilot (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपने 10वीं और ITI किया है या इंजीनियरिंग डिप्लोमा लिया है, तो ये मौका आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मई 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस RRB ALP भर्ती 2025 में टोटल 9970 वैकंसी हैं। जो देशभर के अलग-अलग रेलवे जोन में पद भरे जाएंगे। जिसमें-
RRB Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास कम से कम 10वीं पास + ITI या फिर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री होनी जरूरी है। उम्र सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 साल तक है। वहीं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
सेलेक्शन तीन चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होंगे। रेलवे लोको पायलट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि जनरल नॉलेज, मैथ्स और टेक्निकल विषयों पर फोकस करें। साथ ही, पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करना काफी फायदेमंद रहेगा।