UPSC Tricky Questions: अगर मैं तुम्हारे गांव आऊं तो क्या दिखाओगे, जो गूगल पर नहीं है? कैंडिडेट ने दिया शानदार जवाब

Published : Apr 11, 2025, 09:33 AM IST
upsc interview questions

सार

IAS Interview Questions Asked by UPSC Panel: UPSC IAS इंटरव्यू में सिर्फ पढ़ाई नहीं, आपकी सोच और समझदारी भी परखी जाती है। यहां पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, जो दिमाग घुमा देते हैं। जानिए कुछ रियल ट्रिकी सवाल और उनके स्मार्ट जवाब।

UPSC Interview Tricky Questions and Answers: UPSC का इंटरव्यू आपकी सोचने की ताकत, निर्णय लेने की क्षमता और तर्क शक्ति का असली टेस्ट होता है। यहां पूछे गए सवालों का जवाब हमेशा किताबों से नहीं मिलता। कई बार जवाब आपके दिमाग की चालाकी और जवाब देने की कला पर निर्भर करता है। कई बार इंटरव्यू लेने वाले ऐसा सवाल पूछते हैं, जो सुनने में सीधा लगे, लेकिन असल में उसमें छुपा होता है एक बड़ा ट्विस्ट। यही सवाल तय करता है कि आप सिर्फ रटे-रटाए जवाब देने वाले हैं या वाकई किसी सिचुएशन को समझकर सटीक और स्मार्ट जवाब देने वाले कैंडिडेट। यहां ऐसे ही ट्रिकी सवाल हैं, जो पहले UPSC इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं। इन सवालों के जवाब से आप समझ पाएंगे कि IAS इंटरव्यू को कैसे स्मार्टली हैंडल करना है।

सवाल: अगर मैं तुम्हारे गांव में आऊं तो तुम मुझे क्या दिखाओगे जो गूगल पर नहीं मिलेगा?

जवाब: मेरे गांव के लोगों की मेहमाननवाजी और अपनापन।

सवाल: क्या आप बिना नाम लिए अपने देश का वर्णन कर सकते हैं?

जवाब: एक ऐसा देश जो विविधताओं से भरा है, जहां हर कुछ किलोमीटर पर भाषा, संस्कृति और खानपान बदलता है। जहां लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा है और सेना सबसे सम्मानित।

सवाल: अगर आपको मौका मिले तो आप भारत में कौन सा एक बदलाव सबसे पहले लाना चाहेंगे?

जवाब: मैं शिक्षा प्रणाली को व्यवहारिक और मूल्य-आधारित बनाना चाहूंगा ताकि हर बच्चा सिर्फ किताबें नहीं, जिंदगी को भी समझे।

सवाल: मान लीजिए आप किसी रेगिस्तान में फंस गए हैं, और आपके पास एक घोड़ा, एक बंदूक और एक बोतल पानी है। आप सबसे पहले क्या करेंगे?

जवाब: मैं शांत हो जाऊंगा और सोचूंगा कि स्थिति से कैसे निकलना है। घबराना नहीं, यही पहला कदम है।

सवाल: अगर आप IAS बन जाएं और आपके सामने एक गरीब बच्चा शिक्षा के लिए भीख मांगे, तो क्या करेंगे?

जवाब: उसे दान नहीं, अवसर दूंगा। उसकी शिक्षा की व्यवस्था करूंगा ताकि अगली बार वो भीख नहीं, आत्मसम्मान मांगे।

सवाल: आपके जीवन की सबसे बड़ी गलती क्या रही और आपने उससे क्या सीखा?

(यह सवाल बार-बार पूछा जाता है)

जवाब: मैंने किसी बात को जल्दी जज किया, सीखा कि हर चीज को समझने के लिए वक्त और नजरिए की जरूरत होती है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?