
UPSC Interview Tricky Questions and Answers: UPSC का इंटरव्यू आपकी सोचने की ताकत, निर्णय लेने की क्षमता और तर्क शक्ति का असली टेस्ट होता है। यहां पूछे गए सवालों का जवाब हमेशा किताबों से नहीं मिलता। कई बार जवाब आपके दिमाग की चालाकी और जवाब देने की कला पर निर्भर करता है। कई बार इंटरव्यू लेने वाले ऐसा सवाल पूछते हैं, जो सुनने में सीधा लगे, लेकिन असल में उसमें छुपा होता है एक बड़ा ट्विस्ट। यही सवाल तय करता है कि आप सिर्फ रटे-रटाए जवाब देने वाले हैं या वाकई किसी सिचुएशन को समझकर सटीक और स्मार्ट जवाब देने वाले कैंडिडेट। यहां ऐसे ही ट्रिकी सवाल हैं, जो पहले UPSC इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं। इन सवालों के जवाब से आप समझ पाएंगे कि IAS इंटरव्यू को कैसे स्मार्टली हैंडल करना है।
जवाब: मेरे गांव के लोगों की मेहमाननवाजी और अपनापन।
जवाब: एक ऐसा देश जो विविधताओं से भरा है, जहां हर कुछ किलोमीटर पर भाषा, संस्कृति और खानपान बदलता है। जहां लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा है और सेना सबसे सम्मानित।
जवाब: मैं शिक्षा प्रणाली को व्यवहारिक और मूल्य-आधारित बनाना चाहूंगा ताकि हर बच्चा सिर्फ किताबें नहीं, जिंदगी को भी समझे।
जवाब: मैं शांत हो जाऊंगा और सोचूंगा कि स्थिति से कैसे निकलना है। घबराना नहीं, यही पहला कदम है।
जवाब: उसे दान नहीं, अवसर दूंगा। उसकी शिक्षा की व्यवस्था करूंगा ताकि अगली बार वो भीख नहीं, आत्मसम्मान मांगे।
(यह सवाल बार-बार पूछा जाता है)
जवाब: मैंने किसी बात को जल्दी जज किया, सीखा कि हर चीज को समझने के लिए वक्त और नजरिए की जरूरत होती है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi