
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: अगर आप पुलिस की वर्दी पहनकर देश और समाज की सेवा करने का सपना देख रहे हैं, तो अब यह सपना हकीकत में बदल सकता है। राजस्थान पुलिस विभाग ने 2025 में कांस्टेबल (जनरल / ड्राइवर / बैंड) के 9617 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है। ये भर्तियां पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों और यूनिट्स में होंगी। खास बात ये है कि इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले से CET (Senior Secondary Level) 2024 पास होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से लेकर चयन तक सबकुछ ऑनलाइन किया जाएगा। अगर आप खुद आवेदन नहीं करना चाहते, तो राजस्थान सरकार के ई-मित्र केंद्रों के जरिए भी फॉर्म भरा जा सकता है। जानिए इस भर्ती की हर जरूरी डिटेल।
आवेदन की शुरुआत: 28 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 मई 2025
फॉर्म में सुधार (Correction) की सुविधा: 18 से 20 मई 2025 तक
राजस्थान पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने CET सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 पास किया हो। GEN / OBC / EWS / MBC वर्ग के लिए कम से कम 40% अंक जरूरी हैं। SC / ST वर्ग के लिए 35% अंक होना अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (Senior Secondary) या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) ली जाएगी। जिन पदों के लिए जरूरत होगी, उनके लिए प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी होगा। फिर मेरिट लिस्ट बनेगी, जिसमें लिखित परीक्षा के मार्क्स, विशेष योग्यता और परफॉर्मेंस को एड किया जाएगा। अंत में मेडिकल टेस्ट होगा, जिससे फाइनल सेलेक्शन तय होगा।
राजस्थान पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले GEN/ क्रीमी लेयर OBC/ बाहर के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹600, SC/ST/EWS/TSP/ सहारिया (राजस्थान के नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए ₹400 है।
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Detailed Notification Here