
JEE Main 2025 Topper Archisman Nandy Success Story: JEE Main 2025 Session 2 के नतीजे आ गए हैं और लाखों छात्रों में से एक नाम ने सबसे ज्यादा चमक बिखेरी वह हैं आर्चिस्मान नंदी। पश्चिम बंगाल के इस होनहार छात्र ने BE/BTech पेपर में 100 NTA स्कोर हासिल कर सबको चौंका दिया है। छोटे से गांव से टॉपर बनने तक उनकी कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायक हैद्ध
आर्चिस्मान पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर के छोटे से गांव चांगुअल से हैं। इतने दूर-दराज के इलाके से आने के बावजूद उन्होंने जो मुकाम पाया, वो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि हिम्मत और जुनून की भी मिसाल है। उनकी पढ़ाई भी खास रही( शुरुआत वेस्ट बंगाल बोर्ड से की, फिर 10वीं में ICSE और 12वीं उन्होंने CBSE बोर्ड से की। अलग-अलग बोर्ड से पढ़ाई के बावजूद उन्होंने खुद को हर बार ढाल लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
जनवरी 2025 में, JEE Main के पहले सेशन के लिए जाते समय, आर्चिस्मान और उनके परिवार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। कई लोग शायद हार मान लेते, लेकिन आर्चिस्मान ने 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर किया और सबको चौंका दिया। उनके पिता के अनुसार हमारे जैसे ग्रामीण इलाके में अक्सर टैलेंट खो जाते हैं, लेकिन उसने सबको गर्व महसूस कराया।
आर्चिस्मान सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि खेल, संगीत और कविता में भी शानदार हैं। उन्हें बैडमिंटन, कैरम खेलना पसंद है, तबला बजाना आता है और वो कविताएं भी लिखते हैं। टेलीग्राफ इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी मां के अनुसार हमेशा से उसे फिजिक्स और मैथ्स पसंद रहे हैं, लेकिन उसने कभी अपने शौक नहीं छोड़े। उनका मानना है कि खेल और एक्स्ट्रा एक्टिविटी से दिमाग शार्प और शांत रहता है।
आर्चिस्मान को मैथ्स और प्रोग्रामिंग में क्लास 8 से ही दिलचस्पी रही है। अब उनका सपना है कि वो IIT खड़गपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करें और AI व नई टेक्नोलॉजी में कुछ बड़ा करें। आर्चिस्मान की कहानी बताती है कि सपने पूरे करने के लिए शहर नहीं, हौसला चाहिए। अगर परिवार का साथ हो और खुद पर भरोसा हो, तो गांव से भी दुनिया जीती जा सकती है।