
NTA JEE Main 2026: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए JEE Main 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंपोर्टेंट नोटिस जारी कर बताया कि यह परीक्षा दो सेशंस में होगी। पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।
NTA ने रजिस्ट्रेशन से पहले सभी उम्मीदवारों को एक खास सलाह दी है। एजेंसी ने कहा है कि छात्र अभी से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें और अगर कहीं कोई गलती है, तो उसे सुधार लें। ऐसा इसलिए ताकि फॉर्म भरते समय या बाद में एडमिशन प्रोसेस के दौरान कोई दिक्कत न आए।
NTA की गाइडलाइन के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट्स सही और अपडेटेड होने चाहिए-
NTA ने साफ कहा है कि अगर किसी डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी पाई गई तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है या फिर एडमिशन प्रोसेस में मुश्किलें आ सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि स्टूडेंट्स अभी से सब कुछ ठीक कर लें, ताकि अक्टूबर में रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर कोई टेंशन न हो।
NTA ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट्स- nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in को लगातार चेक करते रहें। यहीं पर एग्जाम से जुड़ी हर नई अपडेट, नोटिस और डेट्स की जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025 राउंड 3 रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट समेत पूरा शेड्यूल देखें
आपको बता दें कि JEE Main, देशभर के NITs, IIITs और अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में एडमिशन का रास्ता खोलता है। यही नहीं, IITs में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced परीक्षा में बैठने की पात्रता भी JEE Main क्वालिफाई करने के बाद ही मिलती है। यानि जो छात्र टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें अभी से पूरी तैयारी के साथ-साथ अपने डॉक्यूमेंट्स भी ठीक कर लेने चाहिए।
ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration Date Extended: जानिए आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी और फीस कितनी?