JEE Main 2026: रजिस्ट्रेशन से पहले NTA ने जारी की एडवाइजरी, कहा ये 3 डॉक्यूमेंट्स जरूर कर लें अपडेट

Published : Sep 30, 2025, 10:44 AM IST
jee main 2026 nta advisory

सार

JEE Main 2026 NTA Advisory: जेईई मेन 2026 की परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होगी। NTA ने रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों को आधार कार्ड, कैटेगरी सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सलाह दी है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

NTA JEE Main 2026: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए JEE Main 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंपोर्टेंट नोटिस जारी कर बताया कि यह परीक्षा दो सेशंस में होगी। पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।

NTA ने रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को दी खास सलाह

NTA ने रजिस्ट्रेशन से पहले सभी उम्मीदवारों को एक खास सलाह दी है। एजेंसी ने कहा है कि छात्र अभी से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें और अगर कहीं कोई गलती है, तो उसे सुधार लें। ऐसा इसलिए ताकि फॉर्म भरते समय या बाद में एडमिशन प्रोसेस के दौरान कोई दिक्कत न आए।

JEE 2026 कैंडिडेट कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूर करें अपडेट?

NTA की गाइडलाइन के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट्स सही और अपडेटेड होने चाहिए-

  • आधार कार्ड: नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि (क्लास 10 सर्टिफिकेट के अनुसार), पता और लेटेस्ट फोटो बिल्कुल सही होनी चाहिए।
  • UDID कार्ड (विकलांग उम्मीदवारों के लिए): अगर कार्ड एक्सपायर हो चुका है तो उसे रिन्यू कराना जरूरी है।
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट: जो छात्र EWS, SC, ST या OBC-NCL कैटेगरी में आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास वैध और नया कैटेगरी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

NTA ने बताया क्यों जरूरी है डॉक्यूमेंट्स अपडेट करना?

NTA ने साफ कहा है कि अगर किसी डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी पाई गई तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है या फिर एडमिशन प्रोसेस में मुश्किलें आ सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि स्टूडेंट्स अभी से सब कुछ ठीक कर लें, ताकि अक्टूबर में रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर कोई टेंशन न हो।

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी JEE Mian 2026 की हर लेटेस्ट अपडेट

NTA ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट्स- nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in को लगातार चेक करते रहें। यहीं पर एग्जाम से जुड़ी हर नई अपडेट, नोटिस और डेट्स की जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025 राउंड 3 रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट समेत पूरा शेड्यूल देखें 

क्यों अहम है JEE Main?

आपको बता दें कि JEE Main, देशभर के NITs, IIITs और अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में एडमिशन का रास्ता खोलता है। यही नहीं, IITs में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced परीक्षा में बैठने की पात्रता भी JEE Main क्वालिफाई करने के बाद ही मिलती है। यानि जो छात्र टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें अभी से पूरी तैयारी के साथ-साथ अपने डॉक्यूमेंट्स भी ठीक कर लेने चाहिए।

ये भी पढ़ें- GATE 2026 Registration Date Extended: जानिए आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी और फीस कितनी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?