
GATE 2026 Registration Last Date: अगर आप GATE 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और अबतक नहीं कर पाए तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने आवेदन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है। वहीं, लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन की डेट 9 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाई गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार GATE परीक्षा इस साल 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित होगा।
GATE 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कैंडिडेट जान लें कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं-
ऑनलाइन आवेदन के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया इस तरह है-
GATE 2026 के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो अपने ग्रेजुएशन के तीसरे साल में हैं या जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में मान्यता प्राप्त डिग्री पूरी कर ली है। आवेदन सिर्फ GOAPS पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।
इस साल परीक्षा पैटर्न में एक खास बदलाव हुआ है। एनर्जी साइंस (XE-I) पेपर को अब इंजीनियरिंग साइंस (XE) कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि अब कुल 30 पेपर होंगे।
पिछले कुछ सालों में GATE में कई नए पेपर भी जोड़े गए हैं, जैसे-
ये भी पढ़ें- IIM Online Courses 2025: टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स से बिजनेस-लीडरशिप स्किल सीखें, यहां देखें लिंक
GATE स्कोर सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि यह आपके करियर के कई नए रास्ते खोलता है। इससे आप एमटेक और डायरेक्ट पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं। सरकारी फंडिंग वाले संस्थानों में रिसर्च और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में प्रवेश मिलता है। कई PSUs (Public Sector Undertakings) भी भर्ती के लिए GATE स्कोर को मान्यता देते हैं।
ये भी पढ़ें- JPSC JET 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, पास करने पर लाइफटाइम वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट, जानिए डिटेल