JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से शुरू, जानिए डेट को लेकर क्या है NTA अपडेट्स, कब होंगे एग्जाम?

Published : Oct 01, 2025, 11:06 AM IST
jee main 2026 registration date

सार

JEE Main 2026 Application Form: NTA जल्द ही जेईई मेन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। परीक्षा दो सेशन्स में आयोजित होगी, जनवरी और अप्रैल 2026 में। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

JEE Main 2026 Registration Date: इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Main 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। अक्टूबर से आवेदन की शुरुआत होगी, हालांकि कंफर्म डेट अभी घोषित नहीं की गई है। एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार सीधे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इस बार भी JEE Main परीक्षा दो सेशन्स में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 में होगा।

JEE Main 2026 एग्जाम पैटर्न

JEE (Main) दो पेपर्स में आयोजित होता है-

पेपर 1: BE और BTech में एडमिशन के लिए। इसमें NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा में सफल टॉप कैंडिडेट को IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced में बैठने का मौका भी मिलता है।

पेपर 2: B Arch और B Planning कोर्सेज में एडमिशन के लिए।

परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक।

JEE Main 2026: सेशन्स अनुसार रजिस्ट्रेशन डिटेल

  • उम्मीदवार चाहें तो केवल सेशन 1 (जनवरी 2026) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर बाद में वे सेशन 2, अप्रैल 2026 में भी शामिल होना चाहें, तो उसी एप्लीकेशन नंबर से लॉगिन कर अलग से फीस भर सकते हैं।
  • जो छात्र सीधे केवल सेशन 2 देना चाहेंगे, वे अप्रैल 2026 के रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025 राउंड 3 रजिस्ट्रेशन शुरू, लास्ट डेट समेत पूरा शेड्यूल देखें 

JEE Main 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए JEE Main 2026 Registration Link पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद पेज को डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।

JEE Main 2026 से जुड़ी हर नई अपडेट और नोटिफिकेशन सिर्फ NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगा। इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: रजिस्ट्रेशन से पहले NTA ने जारी की एडवाइजरी, कहा ये 3 डॉक्यूमेंट्स जरूर कर लें अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई