UPSC CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल जारी: जानिए डेट, कब और कैसे डाउनलोड करें ई-समन लेटर

Published : Oct 01, 2025, 10:27 AM IST
UPSC CMS 2025 Personality Test Dates

सार

UPSC Combined Medical Services Interview 2025: यूपीएससी ने सीएमएस 2025 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। 13 अक्टूबर से 21 नवंबर तक पर्सनैलिटी टेस्ट होंगे। जानिए ई-समन लेटर कब जारी होगा और कहां से डाउनलोड किया जा सकेगा।

UPSC CMS 2025 Personality Test Dates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CMS) 2025 के इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार पूरा इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं। इस बार पर्सनैलिटी टेस्ट 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 21 नवंबर 2025 तक चलेंगे। इंटरव्यू दो सेशन्स में होंगे, पहला सेशन सुबह 09:00 बजे और दूसरा सेशन दोपहर 01:00 बजे से शुरू होगा। कुल 2045 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया है।

UPSC CMS 2025 इंटरव्यू लेटर कब और कैसे मिलेगा?

UPSC ने बताया है कि जल्द ही ई-समन लेटर्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार इन्हें डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकेंगे। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए यही लेटर जरूरी होगा।

कैंडिडेट को यात्रा खर्च की सुविधा भी मिलेगी

इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा खर्च का रिम्बर्समेंट भी दिया जाएगा। लेकिन यह सुविधा केवल सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास मेल एक्सप्रेस ट्रेन किराए तक ही सीमित रहेगी।

ये भी पढ़ें- MBBS के बाद मेडिकल ऑफिसर कैसे बनें, कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी जरूरी 

कैसे चेक करें UPSC CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल

अगर आप इंटरव्यू शेड्यूल देखना चाहते हैं तो यहां दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए UPSC CMS 2025 Interview Schedule लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया PDF खुलेगा, जहां डेट और टाइमिंग की डिटेल मिलेगी।
  • PDF को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
  • जो उम्मीदवार CMS 2025 इंटरव्यू में शामिल होंगे, उन्हें अब अपनी तैयारी और तेज करने की जरूरत है। शेड्यूल और ई-समन लेटर से जुड़ी हर अपडेट सिर्फ और सिर्फ UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगी।

UPSC CMS 2025 Interview Schedule Official Notice Here

UPSC CMS 2025 में सफल होने के फायदे

केंद्रीय सरकारी नौकरी का मौका: चयनित उम्मीदवारों को Railways, Central Health Services, Indian Ordnance Factories, Municipal Corporations जैसे विभागों में मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिलती है। मेडिकल ऑफिसर से लेकर Chief Medical Officer और Director तक प्रमोशन के कई अवसर मिलते हैं। CMS ऑफिसर्स को हेल्थ केयर, रिसर्च, पब्लिक हेल्थ पॉलिसीज और एडमिनिस्ट्रेशन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है।

अच्छी सैलरी और भत्ते: CMS पास करने के बाद जॉब में शुरुआती सैलरी लगभग 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए (7th Pay Commission के हिसाब से Level-10) होती है। इसके साथ HRA, DA, मेडिकल अलाउंस और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- UPSC NDA 2 Result 2025: कब आएगा एनडीए-एनए रिजल्ट? जानिए डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?