JEE Main सेशन 2 आंसर की जारी, 14 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन राइज करने का मौका

Published : Apr 13, 2024, 09:42 AM ISTUpdated : Apr 13, 2024, 09:43 AM IST
JEE Main answer key released for session 2 Paper 1 2024 exam

सार

जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 एग्जाम 2024 के लिए आंसर की जारी कर दी गई। जारी आंसर की एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से डानलोड करने के लिए उपलब्ध है।

JEE Main answer key released for session 2 exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1, 2024 एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। वैसे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) की प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्ड किए गए आंसर वाले क्वेश्चन पेपर के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी होने के साथ ही ऑब्जेक्शन राइज करने के लिए विंडो भी ओपन हो गई है। कैंडिडेट इसके माध्यम से आंसर की पर यदि कोई हो तो अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।

14 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन राइज करने का मौका, फीस 200 रुपये

जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 एग्जाम के लिए जारी प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 14 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक है। कैंडिडेट समय रहते ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न ₹ 200/- की नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस भरना होगा।

कैंडिडेट का चैलेंज सही हुआ तो फाइनल आंसर की में होगा सुधार

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि जेईई मेन सेशन 2, पेपर 1 एग्जाम के लिए जारी किये गये प्रोविजनल आंसर की पर राइज किये गये चैलेंज सही पाई गई, तो फाइनल आंसर में सुधार किया जायगा। रिवाइज्ड फाइनल आंसर के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा।

JEE Main 2024 Official Notice Here

JEE Main answer key 2024 Direct link to download

जेईई मेन आंसर की 2024 कैसे डाउनलोड करें

आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब यहां लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल भरें।
  • लॉगिन होने के बाद जेईई मेन सेशन 2, पेपर 1, 2024 का आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अब आंसर की चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
  • यदि कोई हो तो ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान कर ऑब्जेक्शन राइज कर सकते हैं।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2024 कब हुई थी

जेईई मेन सेशन 2, परीक्षा 2024 (बी.ई./बी.टेक एग्जाम) 4 से 9 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन देश भर के 319 शहरों और भारत के बाहर विदेशा के 22 शहरों में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की फैमिली में कौन कितना पढ़ा-लिखा, जानिए

इस्तीफे के बाद भी वही नौकरी री ज्वाइन कर सकते हैं IAS, IPS, जानें कैसे

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स